हैदराबाद : सोमवार को ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट से हुई. शुरुआती सत्र के आधे घंटे में सेंसेक्स 1040 अंकों की गिरावट के साथ 55,971 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 17,000 के लैंडमार्क के नीचे 16,592.55 आ गया.
-
Sensex plunges 1040 points to trade at 55,971 in the opening session; Nifty at 16,677 pic.twitter.com/AxAI9dKL6R
— ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sensex plunges 1040 points to trade at 55,971 in the opening session; Nifty at 16,677 pic.twitter.com/AxAI9dKL6R
— ANI (@ANI) December 20, 2021Sensex plunges 1040 points to trade at 55,971 in the opening session; Nifty at 16,677 pic.twitter.com/AxAI9dKL6R
— ANI (@ANI) December 20, 2021
दो लगातार सप्ताह की तेजी के बाद बाजार बिकवाली के दबाव में गोते लगा रहा है. 20 दिसंबर को वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू मार्केट के निवेशक भी परेशान है. इसका असर सोमवार को शुरुआती कारोबार में दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही एक फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले और उच्च स्तर पर हो रही मुनाफावसूली के कारण सोमवार को पूरे दिन बाजार पर प्रेशर बना रहेगा.
आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग है. इसका आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था.