बरेली: केंद्रीय कारागार 2 के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को मंगलवार देर रात को निलंबित कर दिया गया. वरिष्ठ अधीक्षक को निलंबित करने का कारण बताया जा रहा है कि जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने और अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रख पाना है.
केंद्रीय कारागार 2 में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले लगभग ढाई सालों से बंद है. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बैठकर पूरा षडयंत्र रचने के मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया है. इसके बाद 7 मार्च को बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में एक दारोगा द्वारा जेल के बंदी रक्षक और एक सामान की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार करते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलाई कराई जाती है और उसको जेल के अंदर पैसे और उसकी जरूरत के सामान को पहुंचाया जाता है.
इतना ही नहीं जेल के अंदर मुलाकात के दौरान पुलिस अधिकारियों, अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की योजना बनाने का मुकदमे में जिक्र किया गया था. इसमें जेल के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया गया था. मामला सामने आने के बाद बरेली के जेल डीआईजी आरएन पांडे ने पूरे मामले की जांच की थी. इसमें जेलर सहित जेल के कई अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवई हुई थी.
साथी वरिष्ठ अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को नोटिस भेजा गया था. लेकिन, अब जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार शुक्ला को मंगलवार देर रात निलंबित किया गया है. माफिया अतीक अहमद के भाई की अवैधानिक तरीके से मुलाकात कराने और सुविधाएं पहुंचाने के साथ-साथ अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण न रख पाने के चलते निलंबित की कार्रवाई की गई है. प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडे ने बताया कि मुख्यालय से केंद्रीय कारागार 2 के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज