जम्मू : अधिकारियों ने बताया कि सरकार के विशेष सचिव (वित्त विभाग) शमीर अहमद वानी को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद हाल ही में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वानी (54) ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली और कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने वानी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए वानी को समर्पित, मृदुभाषी एवं नेक अधिकारी बताया. जिन्होंने कुलगाम के उपायुक्त, विशेष सचिव (वित्त) एवं आयुक्त (राज्य कर) आदि पदों पर प्रतिबद्धता के साथ काम किया.
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन सप्ताह में कोविड-19 संक्रमण से 570 मरीजों की मौत हुई है. शुक्रवार शाम तक के आंकड़े के अनुसार इनमें जम्मू क्षेत्र में 340 और कश्मीर मंडल में 219 मरीजों ने जान गंवाई.
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
जम्मू जिले कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 613 हो गया है जो कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में सर्वाधिक है. दूसरे स्थान पर श्रीनगर जिला है जहां 597 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.