नई दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. एक तरफ कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है तो दूसरी ओर इस महामारी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. आम जन से लेकर सुविधा संपन्न लोग भी इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इस बीमारी को ज्यादा घातक इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि सभी मेडिकल सुविधाओं के बावजूद हर किसी मरीज को बचा पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. वहीं आज और कल कोरोना के कारण भाजपा के दो पूर्व विधायकों के साथ ही टीएमसी के एक पूर्व विधायक का निधन हो गया.
भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल जोशी का निधन
राजस्थान के बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रह चुके गोपाल जोशी का बुधवार रात राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 88 साल के थे. पूर्व विधायक के पुत्र गोकुल जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जोशी को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनका निधन हो गया.
पढ़ें- तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण से कैदी की मौत, अब तक चार ने गंवाई जान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का निधन
झारखंड के सिंहभूम के पूर्व सांसद व झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ की निधन हो गया है, गिलुआ पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें बचाने की कोशिश नाकाम रही. गुरुवार तड़के 2.10 बजे वह कोरोना से हार गए. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है.
पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
TMC के पूर्व विधायक गौरी शंकर दत्ता का निधन
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस से निधन हो गया है. 70 वर्षीय गौरी शंकर दत्ता 10 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. दत्ता का कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार (28 अप्रैल) की देर रात निधन हो गया. कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद गौरी शंकर को पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन हालात बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.