चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल (former Punjab minister Madan Mohan Mittal) शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए. मित्तल शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
मित्तल अपने बेटे अरविंद मित्तल को आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे. भाजपा ने इस सीट से परमिंदर शर्मा को मैदान में उतारा है.
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख ने पार्टी में मित्तल का स्वागत किया और कहा कि मित्तल और उनके समर्थकों के शामिल होने से शिअद को मजबूती मिलेगी. बादल ने मित्तल को पार्टी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया.
पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव : 94 साल के बादल लांबी से लड़ेंगे चुनाव
मित्तल ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार में विधायी मामलों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया था. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.