लखनऊ : पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर के मामले में यूपी पुलिस की ओर से पहला बयान सामने आया है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि किसी के चहरे पर नहीं लिखा होता है कि वह पाकिस्तानी है. ऐसे में सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं है. पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर के मामले में बुधवार को गृह विभाग को यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अब तक की हुई रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट सौंपने के बाद पहले बार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है. ATS और एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. दो देशों के बीच की बात है. ऐसे में पाकिस्तानी सरकार से भी बातचीत की जा रही है. अब डिपोर्ट करेंगे या नहीं ये एजेंसी देखेगी.
-
#WATCH | Prashant Kumar, Uttar Pradesh Special Director General Law & Order gives details on Pakistani national Seema Haider case.
— ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"No team is going anywhere," he says when asked if a team is going to Nepal.
When asked if she is a Pakistani agent, he says, "All agencies are… pic.twitter.com/SrZKSD0KVq
">#WATCH | Prashant Kumar, Uttar Pradesh Special Director General Law & Order gives details on Pakistani national Seema Haider case.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
"No team is going anywhere," he says when asked if a team is going to Nepal.
When asked if she is a Pakistani agent, he says, "All agencies are… pic.twitter.com/SrZKSD0KVq#WATCH | Prashant Kumar, Uttar Pradesh Special Director General Law & Order gives details on Pakistani national Seema Haider case.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
"No team is going anywhere," he says when asked if a team is going to Nepal.
When asked if she is a Pakistani agent, he says, "All agencies are… pic.twitter.com/SrZKSD0KVq
वहीं नेपाल से यूपी में अवैध रूप से एंट्री करने को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि यह सुरक्षा में चूक नहीं है. नेपाल बॉर्डर खुले हुए हैं. किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वह पाकिस्तानी है. प्रशांत कुमार ने कहा जांच के बाद ही और कुछ कहा जा सकता है. बता दें, 13 मई को पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल सीमा से अवैध रूप से यूपी आ गई थी. सीमा का कहना है कि वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत आई है. इसके बाद बीते दो दिन यूपी एटीएस से उससे कड़ी पूछताछ की है.
दरअसल, पाकिस्तान के कराची में रहने वाली पांचवी पास सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर 13 मई को नेपाल के रास्ते यूपी के ग्रेटर नोएडा अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई थी. दो माह तक सीमा अपने प्रेमी के साथ छुप कर रह रही थी. पुलिस को सूचना मिलने पर 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सीमा को उसके प्रेमी सचिन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि सात जुलाई को कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी. इसके बाद से ही सीमा मीडिया के सामने अपने प्रेम को कहानी बता रही थी. सीमा के हाव-भाव को देख 17 जुलाई को यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए नोएडा स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर ले गई जहां उसे दो दिन पूछताछ की गई है.
यह भी पढ़ें : Pakistani Seema Haider की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं सच्चाई