दिसपुरः मुस्लिम देशों सहित कई देशों में आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तमाम लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
इसी उपलक्ष्य में करीमगंज जिले में भारत-बांगलादेश सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. बधाई के साथ दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने एक-दूसरे को तोहफे भी भेंट किए.
पढ़ेंः झारखंड- रांची के कमल अग्रवाल ने बनाई इम्यून बूस्टर चॉकलेट
बीएसएफ के मिजोरम और कछार सीमांत ने बांग्लादेश के सिलहट (Sylhet) और श्रीमंगल सेक्टर ( (Sreemangal sector) के कमांडरों की उपस्थिति में करीमगंज जिले के सुतारकंडी बंदरगाह (Sutarkandi port) में जीरो पॉइंट के पास मिठाई और फलों के पैकेट भी भेंट किए गए.