पटनाः बिहार में वोटों की गणना जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. लेकिन अब तक आए रुझानों में एनडीए की बढ़त बरकरार है. इस बीच भाजपा समेत सभी पार्टियों के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भाजपा दफ्तर के बाहर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
भाजपा दफ्तर में गहमागहमी
पटना में भाजपा दफ्तर में गहमागहमी बढ़ गई है. मतगणना के रुझान के बाद भाजपा दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं और मतगणना के पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.
सभी पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी
सुरक्षा अधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद सभी पार्टियों के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
राबड़ी के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं, चुनाव परिणाम आने से पहले बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर जुटने लगे. बढ़ती भीड़ को देखते हुए राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- पटना: राबड़ी आवास के बाहर जुटी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा
इस पर जानकारी देते हुए सचिवालय थानेदार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसे देखते हुए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती बड़ी संख्या में कर दी गई है.
यह है सुरक्षा बढ़ाने की वजह
दरअसल, राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा बढ़ाने की वजह यह मानी जा रही है कि अगर महागठबंधन या फिर एनडीए की सरकार बनती है तो हो सकता है कार्यकर्ता उग्र होकर नारेबाजी या फिर हुड़दंग न करने लगें. लिहाजा आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.