पुष्कर (अजमेर). दिल्ली में इजरायली दूतावास के समीप बम धमाके के बाद पुष्कर में इजरायली पर्यटकों के धार्मिक स्थल बेद खबाद की सुरक्ष बढ़ा दी गई है. साथ ही होटल संचालकों को पाबंद किया गया है कि सभी पर्यटक रात 10 बजे तक होटल में लौट आएं. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.
दरअसल मुंबई हमले से पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा के आतंकी कोलमैन हेडली ने रेकी की थी. हेडली ने इससे पहले पुष्कर में रहकर यहां भी रेकी की थी. अमेरिका में हेडली के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था तब से लेकर अभी तक पुष्कर में इजरायल के धार्मिक स्थल बेद खबाद की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम होते रहे हैं. देश में इजरायली पर्यटकों को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसीया सक्रिय हैं.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पुष्कर में हुई कड़ी सुरक्षा : हिंदुओं की सबसे बड़ी तीर्थ स्थली पुष्कर में इजरायली पर्यटकों का लंबे समय से आना जाना रहा है. इस कारण इजरायली पर्यटकों ने पुष्कर में अपना धार्मिक स्थल बेद खबाद भी संचालित कर रखा है. साल में 9 माह तक बेद खबाद में धार्मिक गुरु और उनका परिवार रहता है. वहीं, इजरायली पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है. फिलिस्तीन और इजरायल में हुए युद्ध के बाद पुष्कर में 10 से 15 इजरायली पर्यटक और धार्मिक गुरु और उनके परिवार ही हैं, जबकि युद्ध से पहले 500 के लगभग इजरायली पर्यटक पुष्कर में थे. पुष्कर पुलिस थाना के प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि बेद खबाद के साथ ही आसपास जितने भी होटल हैं, उनकी नियमित चेकिंग की जा रही है. एसपी, एडिशनल एसपी और वृताधिकारी भी बेद खबाद का निरीक्षण करते रहते हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) के अधिकारी भी सक्रिय हैं और संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए हैं.
इजराइली पर्यटकों को दी हिदायत : पुलिस ने इजरायली पर्यटकों को हिदायत दी है कि रात को बाहर घूमने के लिए निकलें तो झुंड में निकलें. अकेले रात को घूमने न जाएं. इसके अलावा रात 10 बजे तक पर्यटक अपने होटल में चले जाएं. पुष्कर पुलिस थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि होटल, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट संचालकों को भी पाबंद किया गया है कि रात 10 बजे तक उनके सभी पर्यटक लौट आएं. यदि कोई पर्यटक 10 बजे तक वापस होटल में नहीं लौटता है तो होटल संचालक फोन करके पर्यटक को पूछेगा कि वह होटल में क्यों नहीं लौटा?.