श्रीनगर : कुलगाम जिले के काजीगुंड के दमजान इलाके में मंगलावार को सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक के पास लगाए गए 20 किलो आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस ने कहा कि आज शाम काजीगुंड इलाके के दमजान इलाके में पुलिस और सेना ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए 20 किलो आईईडी का पता लगाया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाने के साथ ही सड़क पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई.
ये भी पढ़ें - बीएसएफ ने सांबा में टैंक रोधी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया
पुलिस ने बताया कि आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. आईईडी का समय पर पता लग जाने व उसको न और निष्क्रिय कर देने से बड़ा हादसा टल गया.