बारामूला: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के तार सीमा पार से जुड़े थे. पकड़े गए संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी इन दोनों से गहराई से पूछताछ में जुटी है. जांच एजेंसी यह पता करने में जुटी है कि इनके नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं.
-
J&K | Baramulla Police arrested two LeT OGWs on 3rd September, both residents of Sheeri Baramulla. A Chinese Pistol with magazine and a hand grenade were recovered from them. They further revealed that they were constantly in touch with LeT handlers and passed all the information… pic.twitter.com/Wqz2fhP8pl
— ANI (@ANI) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | Baramulla Police arrested two LeT OGWs on 3rd September, both residents of Sheeri Baramulla. A Chinese Pistol with magazine and a hand grenade were recovered from them. They further revealed that they were constantly in touch with LeT handlers and passed all the information… pic.twitter.com/Wqz2fhP8pl
— ANI (@ANI) September 4, 2023J&K | Baramulla Police arrested two LeT OGWs on 3rd September, both residents of Sheeri Baramulla. A Chinese Pistol with magazine and a hand grenade were recovered from them. They further revealed that they were constantly in touch with LeT handlers and passed all the information… pic.twitter.com/Wqz2fhP8pl
— ANI (@ANI) September 4, 2023
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू -कश्मीर के बारामूला में रविवार को लश्कर के दो ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार संदिग्धों को वागुरा पुल की ओर से चलते हुए देखा गया. सुरक्षा बलों को देखने के बाद दोनों संदिग्ध वहां से भागने की कोशिश की. अलर्ट जम्मू- कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने दोनों को पकड़ लिया. इनकी पहचान तौसीफ रमजान भट और मोइन अमीन भट उर्फ मोमिन के रूप में हुई है.
दोनों बारामूला के शीरी के रहने वाले हैं. छानबीन के दौरान मोमिन के पास से एक मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई. तौसीफ के पास से एक हथगोला बरामद किया गया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने चौंकाने वाला खुलासे किए. संदिग्धों ने कहा कि वे लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं के संपर्क में थे.
यहां की सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकवादी आकाओं को पहुंचाते थे. सुरक्षा बलों पर हमले और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के बाद वे आतंकवादी के रूप में सक्रिय होने वाले थे. पूछताछ के दौरान मोईन ने पुलिस को बताया कि वह विदेशी आतंकी उस्मान के संपर्क में था और एक ऑपरेशन में घायल होने पर उसने उसका इलाज किया था. मोईन ने उस्मान और एक अन्य आतंकवादी हिलाल अहमद शेख को कई बार साजो-सामान संबंधी सहायता भी प्रदान की.