ETV Bharat / bharat

Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 10:54 PM IST

जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां जगह-जगह सुरक्षाकर्मी गहन जांच अभियान चला रहे हैं. वहीं, आज कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अभ्यास किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रीनगर : गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस दौरान पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी यहां गहन जांच अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकियों की किसी भी नापाक कोशिश को विफल करने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में हाल के दिनों में विस्फोट और अन्य घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम लोग कल गणतंत्र दिवस के लिए ड्रेस रिहर्सल करेंगे जिसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्य समारोह होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ सुचारू ढंग से हो.' गौरतलब है कि रविवार शाम शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया था. वहीं, जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को एक के बाद एक हुए विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू में होगा. वहीं, घाटी में सबसे बड़ा समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम सहित घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अभ्यास

कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को परेड का पूर्ण अभ्यास किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग कुनबाराव पोल ने पूर्ण अभ्यास समारोह की अध्यक्षता की और पुलिस और अन्य बलों की टुकड़ियों की परेड की सलामी ली. परेड के बाद स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इसी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर घाटी का मुख्य कार्यक्रम होगा. जब स्टेडियम में पूर्ण अभ्यास किया जा रहा था तब शहर के सोनावार इलाके में आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, शहर के अन्य हिस्सों में, गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने विध्वंसक तत्वों की गतिविधि को विफल करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की औचक जांच की.

(इनपुट-एजेंसी)

गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रीनगर : गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस दौरान पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी यहां गहन जांच अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकियों की किसी भी नापाक कोशिश को विफल करने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में हाल के दिनों में विस्फोट और अन्य घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम लोग कल गणतंत्र दिवस के लिए ड्रेस रिहर्सल करेंगे जिसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्य समारोह होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ सुचारू ढंग से हो.' गौरतलब है कि रविवार शाम शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया था. वहीं, जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को एक के बाद एक हुए विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू में होगा. वहीं, घाटी में सबसे बड़ा समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम सहित घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अभ्यास

कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को परेड का पूर्ण अभ्यास किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग कुनबाराव पोल ने पूर्ण अभ्यास समारोह की अध्यक्षता की और पुलिस और अन्य बलों की टुकड़ियों की परेड की सलामी ली. परेड के बाद स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इसी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर घाटी का मुख्य कार्यक्रम होगा. जब स्टेडियम में पूर्ण अभ्यास किया जा रहा था तब शहर के सोनावार इलाके में आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, शहर के अन्य हिस्सों में, गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने विध्वंसक तत्वों की गतिविधि को विफल करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की औचक जांच की.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jan 24, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.