श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में CRPF के जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक पी.एस. रणपिसे (P. S. Ranpise) ने आज कहा कि ड्रोन खतरा एक नई चुनौती है और सुरक्षा एजेंसियां इससे निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि ड्रोन के लगातार बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बल लगातार रणनीति बना रहे हैं. उन्होंने कहा, इसके लिए न केवल केंद्र सरकार बल्कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा बल लगातार रणनीति बना रहे हैं.
गौरतलब है कि CRPF ने नवरात्रों से पहले श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ सहित क्षेत्र के सभी तीर्थ स्थलों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
CRPF को भी भीतरी इलाकों और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. CRPF, सेना, पुलिस और अन्य अर्ध-सैनिक बलों जैसी सहयोगी एजेंसियों के साथ, इस क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अच्छी तरह से तालमेल बनाए हुए है.
पढ़ें : भारत-पाक सीमा पर फिर देखा गया ड्रोन
जिम्मेदारी भी CRPF के पास है और पूरे राजमार्ग पर तैनात जवान न केवल सुगम यातायात की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि विशेष रूप से आतंकवादी गतिविधि संबंधित किसी भी शरारती घटना पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं.