मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा ने नासिक जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. लेकिन तीसरी लहर के लिए तुरंत अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं. राज्य कार्यबल ने दिवाली के बाद तीसरी लहर के प्रति आगाह किया है.
टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में नौ करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 की एक खुराक लगाई जा चुकी है और 35 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है. उन्होंने यह भी का कि कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप अब तक नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि शेष लोगों का टीकाकरण करने के लिए एक विशेष अभियान दिवाली तक जारी रहेगा, जो नवंबर के प्रथम सप्ताह में मनाया जाएगा.
टोपे ने कहा कि राज्य प्रशासन के लिए नई चुनौती कॉलेज छात्रों का कोविड-19 टीकाकरण करना है. उन्होंने कॉलेज छात्रों से टीकाकरण कराने के लिए आगे आने की अपील की. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 20 अक्टूबर से कॉलेज खोले जाने हैं. पिछले साल मार्च महीने में महामारी फैलने की शुरूआत होने के बाद से संक्रमण से एक भी व्यक्ति की रविवार को मौत नहीं होने का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि 1.5 करोड़ की आबादी वाले शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
रेस्तरां व भोजनालय मध्यरात्रि तक खुलेंगे
महाराष्ट्र सरकार ने सभी रेस्तरां और भोजनालय को मध्यरात्रि तक संचालन की अनुमति दे दी. राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंते द्वारा जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले ही राज्य के कोविड कार्य बल के साथ बैठक कर अधिकारियों को रेस्तरां और दुकानों के संचालन के घंटे बढ़ाने संबंधी दिशानिर्देश तैयार करने के निर्देश दिए थे.
अधिसूचना में कहा गया कि सभी रेस्तरां और भोजनालयों को मध्यरात्रि 12 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है और अन्य प्रतिष्ठान जिन्हें संचालन की अनुमति दी गई है, वे रात 11 बजे तक संचालन कर सकते हैं. राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर से मनोरंजन उद्यान, सिनेमाघर और रंगमंच को खोलने की अनुमति दे दी. हालांकि, मनोरंजन पार्क में वाटर राइड की अभी अनुमति नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1485 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले 17 महीने में सबसे कम है. संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 65,93,182 और 1,39,816 हो गई. महाराष्ट्र में 28,008 मरीजों का उपचार चल रहा है.
(पीटीआई-भाषा)