ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021: दूसरे चरण का मतदान जारी

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:29 PM IST

12:23 April 19

up panchayat election 2021
एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) लव कुमार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने आनंदपुर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, 'अभी तक मैंने जितने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है वहां सभी लोग जागरूक हैं, सभी मास्क पहने हुए हैं.'

10:20 April 19

up panchayat election
मुलायम सिंह यादव के भाई ने भी किया मतदान

इटावा
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में इटावा जिले में भी सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव के भाई ने भी मतदान किया.

09:56 April 19

up panchayat election 2021
कतार में खड़ी महिलाएं

लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो लखनऊ के आठ विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर कुल 1776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में कुल 25 जिला पंचायत सदस्य, 493 ग्राम प्रधान, 619 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3225 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर पुलिस अफसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस अफसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व 8 सर्किल ऑफिसर और आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही सुपर जोनल पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं.

09:35 April 19

up panchayat election 2021
अपनी बारी का इंतजार करते लोग

ललितपुर
जिले में 1322 मतदान स्थल हैं जहां 8 लाख 5 हजार 534 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में जिला पंचायत की 21 सीटें, ग्राम पंचायतों की 415, क्षेत्र पंचायत की 48 सीटें है. जनपद में 83 सेक्टर व 12 जोन बनाये गए हैं. जिले के 425 केंद्रों को सामान्य संवेदनशील, 248 केंद्रों को संवेदनशील, 142 केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 केंद्रों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर पंचायत चुनाव में सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की जा रही है.

09:24 April 19

up panchayat election 2021
मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं

अमरोहा
जनपद में जिला पंचायत की 27 सीटें, ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटें और ग्राम पंचायत की कुल 557 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें से 202 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. जनपद में जिले के 6 ब्लॉक क्षेत्रों में 827 मतदान केंद्र हैं जबकि 1732 बूथ हैं. इन बूथों पर 10,51,750 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 83 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 2,258 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले में अधिकारी लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, साफ पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है

08:57 April 19

up panchayat election 2021
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लाइन में लगे लोग

बदायूं
बह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहे हैं. हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिले में 19 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले में 3150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

08:37 April 19

up panchayat election 2021
मतदान करने के लिए लाइन में लगे लोग

बिजनौर 
जनपद बिजनौर के 1123 ग्राम पंचायत क्षेत्र, 56 जिला पंचायत क्षेत्र सहित 11 ब्लॉकों में आज पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. जनपद में सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जनपद बिजनौर में 1456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता वोट कर रहे हैं. 

08:24 April 19

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

07:43 April 19

यूपी पंचायत चुनाव LIVE

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के तहत आज 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान से पहले रविवार को इन जिलों में जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थीं. आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में 52 हजार 623 पोलिंग बूथों पर 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएं. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से दूसरे चरण का पंचायत चुनाव कराने गए कर्मचारियों के अंदर काफी डर का माहौल है. संबंधित जिलों में चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की काफी भीड़ लगी हुई नजर आई.

इतने कमर्चारी-अधिकारी लगे हैं दूसरे चरण की चुनाव ड्यूटी में
19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी 20 जिलों में 2 लाख 31 हजार 748 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, जबकि जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 474 अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 3091 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सभी 20 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव कराने को लेकर रिटर्निंग अफसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों के रूप में करीब 2800 लोगों की अलग से ड्यूटी स्थानीय स्तर पर लगाई गई है.

इन जिलों में इतने पोलिंग बूथ और इतने हैं मतदाता

क्रम सं.जिलापोलिंग बूथमतदाता
1अमरोहा173210,38,690
2आजमगढ़622937,44,078
3इटावा16249,48,425
4एटा202412,14,464
5कन्नौज184211,24,763
6गोण्डा442826,69,906
7गौतमबुद्धनगर3772,08,723
8चित्रकूट10816,78,512
9प्रतापगढ़379426,59,369
10बदायूं315019,39,780
11बागपत14037,93,950
12बिजनौर365422,24,132
13मुजफ्फरनगर297517,06,080
14मैनपुरी208512,20,503
15महराजगंज302818,70,370
16लखनऊ177610,60,197
17लखीमपुर खीरी449527,69,995
18वाराणसी259217,53,076
19सुलतानपुर301219,37,642
20ललितपुर13228,06,625

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के सख्त निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

दूसरे चरण में 2 लाख 33 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं जिसके चलते यह पद खाली रह गए. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 787 जिला पंचायत वार्ड सदस्य के पदों पर 8024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

सवा लाख ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर नहीं मिले उम्मीदवार
दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.

दूसरे चरण के इतने निर्विरोध निर्वाचित
दूसरे चरण में 20 जनपदों की ग्राम पंचायत के 69 हजार 560 सदस्य सहित 62 ग्राम प्रधान तथा 560 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त जनपद सुलतानपुर, महराजगंज एवं गोण्डा में एक-एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

12:23 April 19

up panchayat election 2021
एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) लव कुमार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने आनंदपुर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, 'अभी तक मैंने जितने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है वहां सभी लोग जागरूक हैं, सभी मास्क पहने हुए हैं.'

10:20 April 19

up panchayat election
मुलायम सिंह यादव के भाई ने भी किया मतदान

इटावा
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में इटावा जिले में भी सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव के भाई ने भी मतदान किया.

09:56 April 19

up panchayat election 2021
कतार में खड़ी महिलाएं

लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो लखनऊ के आठ विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर कुल 1776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में कुल 25 जिला पंचायत सदस्य, 493 ग्राम प्रधान, 619 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3225 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर पुलिस अफसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस अफसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व 8 सर्किल ऑफिसर और आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही सुपर जोनल पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं.

09:35 April 19

up panchayat election 2021
अपनी बारी का इंतजार करते लोग

ललितपुर
जिले में 1322 मतदान स्थल हैं जहां 8 लाख 5 हजार 534 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में जिला पंचायत की 21 सीटें, ग्राम पंचायतों की 415, क्षेत्र पंचायत की 48 सीटें है. जनपद में 83 सेक्टर व 12 जोन बनाये गए हैं. जिले के 425 केंद्रों को सामान्य संवेदनशील, 248 केंद्रों को संवेदनशील, 142 केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 केंद्रों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर पंचायत चुनाव में सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की जा रही है.

09:24 April 19

up panchayat election 2021
मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं

अमरोहा
जनपद में जिला पंचायत की 27 सीटें, ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटें और ग्राम पंचायत की कुल 557 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें से 202 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. जनपद में जिले के 6 ब्लॉक क्षेत्रों में 827 मतदान केंद्र हैं जबकि 1732 बूथ हैं. इन बूथों पर 10,51,750 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 83 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 2,258 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले में अधिकारी लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, साफ पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है

08:57 April 19

up panchayat election 2021
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लाइन में लगे लोग

बदायूं
बह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहे हैं. हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिले में 19 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले में 3150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

08:37 April 19

up panchayat election 2021
मतदान करने के लिए लाइन में लगे लोग

बिजनौर 
जनपद बिजनौर के 1123 ग्राम पंचायत क्षेत्र, 56 जिला पंचायत क्षेत्र सहित 11 ब्लॉकों में आज पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. जनपद में सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जनपद बिजनौर में 1456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता वोट कर रहे हैं. 

08:24 April 19

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

07:43 April 19

यूपी पंचायत चुनाव LIVE

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के तहत आज 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान से पहले रविवार को इन जिलों में जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थीं. आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में 52 हजार 623 पोलिंग बूथों पर 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएं. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से दूसरे चरण का पंचायत चुनाव कराने गए कर्मचारियों के अंदर काफी डर का माहौल है. संबंधित जिलों में चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की काफी भीड़ लगी हुई नजर आई.

इतने कमर्चारी-अधिकारी लगे हैं दूसरे चरण की चुनाव ड्यूटी में
19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी 20 जिलों में 2 लाख 31 हजार 748 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, जबकि जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 474 अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 3091 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सभी 20 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव कराने को लेकर रिटर्निंग अफसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों के रूप में करीब 2800 लोगों की अलग से ड्यूटी स्थानीय स्तर पर लगाई गई है.

इन जिलों में इतने पोलिंग बूथ और इतने हैं मतदाता

क्रम सं.जिलापोलिंग बूथमतदाता
1अमरोहा173210,38,690
2आजमगढ़622937,44,078
3इटावा16249,48,425
4एटा202412,14,464
5कन्नौज184211,24,763
6गोण्डा442826,69,906
7गौतमबुद्धनगर3772,08,723
8चित्रकूट10816,78,512
9प्रतापगढ़379426,59,369
10बदायूं315019,39,780
11बागपत14037,93,950
12बिजनौर365422,24,132
13मुजफ्फरनगर297517,06,080
14मैनपुरी208512,20,503
15महराजगंज302818,70,370
16लखनऊ177610,60,197
17लखीमपुर खीरी449527,69,995
18वाराणसी259217,53,076
19सुलतानपुर301219,37,642
20ललितपुर13228,06,625

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के सख्त निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

दूसरे चरण में 2 लाख 33 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं जिसके चलते यह पद खाली रह गए. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 787 जिला पंचायत वार्ड सदस्य के पदों पर 8024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

सवा लाख ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर नहीं मिले उम्मीदवार
दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.

दूसरे चरण के इतने निर्विरोध निर्वाचित
दूसरे चरण में 20 जनपदों की ग्राम पंचायत के 69 हजार 560 सदस्य सहित 62 ग्राम प्रधान तथा 560 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त जनपद सुलतानपुर, महराजगंज एवं गोण्डा में एक-एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.