ETV Bharat / bharat

बंगाल से छह कंटेनर लेकर दिल्ली के लिए निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस - सिंगापुर से भारतीय वायु सेना द्वारा लाया गया था

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी जल्द दूर होने वाली है. भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनरों को लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनरों को लेकर दिल्ली में दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है. इस ट्रेन के रविवार तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

यह ऑक्सीजन स्पेशल कंटेनर ट्रेन छह लोडेड कंटेनर लेकर कॉर्पोरेशन टर्मिनल से दुर्गापुर के पास 12:45 बजे रवाना हुई. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया यह पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस है जो आरओ -आरओ नहीं है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

यह ट्रेन क्रायोजेनिक टैंक ले जा रही है जिन्हें सिंगापुर से भारतीय वायु सेना द्वारा लाया गया था. कुल 6 ऑक्सीजन टैंक कंटेनर लोड किए गए हैं. प्रति कंटेनर ऑक्सीजन का कुल वजन 20.03 टन है, जबकि कंटेनर की चौड़ाई 2.42 मीटर है और रेल स्तर से ऊंचाई 3.5 मीटर है. इसका मतलब है कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 टन ऑक्सीजन राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएगी.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर यह घोषणा की थी, 'दिल्ली में मरीजों के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर ऑक्सीजन टैंक लोड किए जा रहे हैं. ये क्रायोजेनिक टैंक सिंगापुर से लाए गए थे.'

पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची

इसके अलावा हरियाणा को भी अपनी पहली और दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिल जाएगी. रेलवे ने बताया, एक ट्रेन राउरकेला से फरीदाबाद पहुंच रही है. इसमें 3 टैंकरों में 47.11 मीट्रिक टन एलएमओ है. दूसरी अंगुल से फरीदाबाद तक 2 टैंकरों में 32 मीट्रिक ऑक्सीजन ले जा रही है.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनरों को लेकर दिल्ली में दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है. इस ट्रेन के रविवार तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

यह ऑक्सीजन स्पेशल कंटेनर ट्रेन छह लोडेड कंटेनर लेकर कॉर्पोरेशन टर्मिनल से दुर्गापुर के पास 12:45 बजे रवाना हुई. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया यह पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस है जो आरओ -आरओ नहीं है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

यह ट्रेन क्रायोजेनिक टैंक ले जा रही है जिन्हें सिंगापुर से भारतीय वायु सेना द्वारा लाया गया था. कुल 6 ऑक्सीजन टैंक कंटेनर लोड किए गए हैं. प्रति कंटेनर ऑक्सीजन का कुल वजन 20.03 टन है, जबकि कंटेनर की चौड़ाई 2.42 मीटर है और रेल स्तर से ऊंचाई 3.5 मीटर है. इसका मतलब है कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 टन ऑक्सीजन राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएगी.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर यह घोषणा की थी, 'दिल्ली में मरीजों के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर ऑक्सीजन टैंक लोड किए जा रहे हैं. ये क्रायोजेनिक टैंक सिंगापुर से लाए गए थे.'

पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची

इसके अलावा हरियाणा को भी अपनी पहली और दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिल जाएगी. रेलवे ने बताया, एक ट्रेन राउरकेला से फरीदाबाद पहुंच रही है. इसमें 3 टैंकरों में 47.11 मीट्रिक टन एलएमओ है. दूसरी अंगुल से फरीदाबाद तक 2 टैंकरों में 32 मीट्रिक ऑक्सीजन ले जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.