ETV Bharat / bharat

Uniform Civil Code: दिल्ली में हुई समिति की दूसरी बैठक, बिल को लेकर साढ़े 3 घंटे हुई चर्चा - second meeting of the committee regarding the Uniform Civil Code in Uttarakhand was held in Delhi

उत्तराखंड सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

Committee meeting in Delhi
दिल्ली में हुई समिति की दूसरी बैठक.
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. उत्तराखंड सदन में करीब साढ़े तीन घंटे तक लगातार चली बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर गहन चर्चा की गई. कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में दूसरी बैठक संपन्न हुई. जल्द ही तीसरी बैठक भी की जाएगी.

बता दें कि 4 जुलाई को समिति की पहली बैठक दिल्ली में हुई थी. समिति को छह महीने के भीतर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू करने वाले उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा.

पढ़ें: Uniform Civil Code: दिल्ली में हुई समिति की पहली बैठक, 6 माह से भीतर धामी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

सरकार को गठन होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती 27 मई को सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति का गठन किया था. इस समिति को सात बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी है.

धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता समिति का किया है गठन: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च को शपथ ग्रहण करते ही अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता के प्रस्ताव को मंजूरी दी. सरकार ने कानून का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन ​भी कर दिया है, जिसकी दो बैठकें भी हो चुकी हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. उत्तराखंड सदन में करीब साढ़े तीन घंटे तक लगातार चली बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर गहन चर्चा की गई. कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में दूसरी बैठक संपन्न हुई. जल्द ही तीसरी बैठक भी की जाएगी.

बता दें कि 4 जुलाई को समिति की पहली बैठक दिल्ली में हुई थी. समिति को छह महीने के भीतर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू करने वाले उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा.

पढ़ें: Uniform Civil Code: दिल्ली में हुई समिति की पहली बैठक, 6 माह से भीतर धामी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

सरकार को गठन होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती 27 मई को सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति का गठन किया था. इस समिति को सात बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी है.

धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता समिति का किया है गठन: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च को शपथ ग्रहण करते ही अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता के प्रस्ताव को मंजूरी दी. सरकार ने कानून का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन ​भी कर दिया है, जिसकी दो बैठकें भी हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.