नई दिल्ली : देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. नीति आयोग ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में सिर्फ 19 दिनों में 44,49,552 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई. भारत सिर्फ 18 दिनों में 40 लाख कोविड-19 टीकाकरण करने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है.
पढ़ें : डॉक्टरों का कहना- कैंसर के मरीज भी ले सकते हैं कोविड वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,55,000 है. कोविड से अब तक 1,54,000 लोगों की मृत्यु हुई है. अभी तक हम 19,90,00,000 कोरोना टेस्ट कर चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट 5.42% है. केरल और महाराष्ट्र मे सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी ज्यादा है.