पठानकोट : पंजाब के पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट जिले में रणजीत सागर बांध में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के पायलट और सह-पायलट अभी भी लापता हैं. पायलटों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पायलटों की तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान रेस्क्यू अभियान चला रहे है. इसके अलावा नौसेना के गोताखोरों को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है. जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर बांध से बनी झील की गहराई करीब 200 फीट मापी गई है.
हेलीकॉप्टर बांध से निर्मित जिस झील के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और इस पर पंजाब और जम्मू-कश्मीर सरकार का संयुक्त स्वामित्व है.
यह भी पढ़ें- पंजाब : पठानकोट में सेना का ALH Dhruv हेलीकॉप्टर क्रैश
चश्मदीदों ने बताया कि हेलीकॉप्टर झील के ऊपर उड़ रहा था तभी अचानक नीचे गिरा और पानी में डूब गया. मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान एक हेलमेट, दो बड़े आकार के बैग, एक जूता, एक पहचानपत्र और हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से बरामद हुए थे.