ETV Bharat / bharat

आदि कैलाश यात्रियों के लिए देवदूत बनी SDRF, 42 तीर्थ यात्रियों को धारचूला से किया रेस्क्यू - धारचूला में फंसे कैलाश यात्रा के तीर्थ यात्री

एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. वहीं सहायता के लिए यात्रियों ने एसडीआरएफ का आभार प्रकट किया.

sdrf-rescues-kailash-yatra-pilgrims-stranded-in-dharchula-due-to-bad-weather
आदि कैलाश यात्रियों के लिए देवदूत बनी SDRF
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 11:17 AM IST

पिथौरागढ़ः एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आदि कैलाश यात्रा पर गए कुछ यात्री धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं. SDRF टीम के एसआई देवेंद्र कुमार नेतृत्व में तत्काल टीम यात्रियों को बचाने के लिए रवाना हुई. बताया जा रहा है कि यात्री पिछले कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ता खराब होने के कारण फंसे हुए थे.

आदि कैलाश यात्रियों के लिए देवदूत बनी SDRF
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत

सभी यात्री घबराएं हुए थे. वहीं, एसडीआरएफ टीम विषम परिस्थितियों में लगभग 3 किमी पैदल चलकर बूंदी पहुंची और यात्रियों की जानकारी ली. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय बनाकर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम के रास्ते से सकुशल धारचूला पहुंचाया. वहीं सहायता के लिए यात्रियों ने एसडीआरएफ का आभार प्रकट किया.

पिथौरागढ़ः एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आदि कैलाश यात्रा पर गए कुछ यात्री धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं. SDRF टीम के एसआई देवेंद्र कुमार नेतृत्व में तत्काल टीम यात्रियों को बचाने के लिए रवाना हुई. बताया जा रहा है कि यात्री पिछले कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ता खराब होने के कारण फंसे हुए थे.

आदि कैलाश यात्रियों के लिए देवदूत बनी SDRF
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत

सभी यात्री घबराएं हुए थे. वहीं, एसडीआरएफ टीम विषम परिस्थितियों में लगभग 3 किमी पैदल चलकर बूंदी पहुंची और यात्रियों की जानकारी ली. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय बनाकर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम के रास्ते से सकुशल धारचूला पहुंचाया. वहीं सहायता के लिए यात्रियों ने एसडीआरएफ का आभार प्रकट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.