वाराणसी: एसडीएम ज्योति मौर्या और एक अन्य अधिकारी के प्रेम प्रसंग के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ज्योति मौर्या की बेवफाई के चर्चे आम हो चले हैं. इन सबके बीच वाराणसी में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने 60 साल के दारोगा पति पर अपनी आधी उम्र की महिला सिपाही के साथ इश्क लड़ाते हुए उसे धोखा देने की बात कहते हुए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. दारोगा की पत्नी ने एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मुलाकात कर लखनऊ में तैनात अपने दारोगा पति और बनारस में रहने वाली व चंदौली में तैनात महिला दीवान के प्रेम संबंधन की शिकायत की है.
महिला ने आरोप लगाया है कि 4 महीने में दारोगा रिटायर होने वाला है और वह उसको छोड़कर 12 साल से महिला दीवान से इश्क लड़ा रहा है. फिलहाल, महिला अपराध एडीसीपी ममता रानी ने प्रकरण में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. महिला ने बताया कि उसका पति लखनऊ के रेडियो विभाग में तैनात है. महिला ने कहा कि वह प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र की निवासी है.
महिला का कहना है कि उसका पति तलाकशुदा दीवान के घर आते-जाते हैं. उसे लेकर लखनऊ में घूमते हुए कई वीडियो भी पीड़िता ने उपलब्ध कराए हैं. पीड़िता के अनुसार, इस पर जब पति से पूछा तो उसने मारपीट की और धमकी भी दी. इसके बाद धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. महिला का कहना है कि वह अब उस दीवान का ख्याल रखता है और उसे दुत्कारता है.
महिला ने एडीसीपी को बताया कि 12 साल पहले दोनों एक साथ प्रयागराज में तैनात थे. तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद उसका पति बेवफा हो गया. महिला दीवान अक्सर लखनऊ जाती है, जिसका सीसीटीवी फुटेज है. इसपर एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत की है. दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में लगाई आग, लाखों का सामान जला