ETV Bharat / bharat

एक और ज्योति मौर्य...पढ़ा-लिखाकर पत्नी को भेजा विदेश, अब पति और बच्चों के साथ रहना नहीं चाहती - wife sent divorce notice to husband

यूपी के कुशीनगर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नौकरी लगवायी और विदेश भेजा. वहीं, पत्नी ने अब तलाक की नोटिस भेजी है. ऐसे में अब पति मासूम बच्चे को को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है.

ि
ि
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:02 PM IST

पीड़ित पति ने सुनाई दास्तां.

कुशीनगर: सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहीं ज्योति मौर्या का मामला अभी थमा नहीं है. वहीं, कुशीनगर जिले से एक और मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी को पैसा खर्च करके पढ़ाया-लिखाया और पहले नोएडा और फिर नौकरी करने विदेश भिजवाया, लेकिन विदेश गई पत्नी नें वहां पहुंचने के अपने पति तलाक का नोटिस भेजवाया दिया. साथ ही महिला ने 3 साल के मासूम बच्चे से भी मुंह मोड़ लिया.

पत्नी को रास नहीं आया पति का प्यार
कुशीनगर के रहने वाले लवकुश सिंह ने बताया कि उनकी शादी 2018 में बड़े धूमधाम के साथ अंगिरा सिंह के साथ हुई थी. विवाह के समय लवकुश को यह नहीं पता था कि जिस अंगिरा के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे हैं, उन्हें वही पत्नी सात समंदर पार जाकर उनके साथ अपने मासूम बच्चे को भी भूल जाएगी. विवाह के बाद अपनी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री लेने वाले लवकुश ने पत्नी अंगिरा सिंह को पहले बीएड कराया. फिर, नोएडा में ले जाकर अच्छी जॉब भी दिलाई, लेकिन अंगिरा सिंह को अपने पति का प्रेम और समर्पण रास नहीं आया.

बच्चे की परवरिश के लिए छुड़वाई पति की नौकरी
2020 में बच्चा होने के बाद बच्चे की देखभाल के लिए अंगीरा ने पति की नौकरी छुड़वा दी. अंगीरा नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थी. इस बीच कंपनी ने अंगीरा को दुबई जाने का ऑफर दिया. अपनी पत्नी पर विश्वास जमाये बैठे लवकुश को पहला झटका उस वक्त लगा, जब उसकी पत्नी ने बेटे को छोड़कर दुबई जाने की इच्छा जताई. मासूम बेटे को पाल रहे लवकुश ने ऐतराज जताया, लेकिन बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर अंगीरा ने उसे राजी करा लिया.

इसके बाद लवकुश ने ही अंगीरा का पासपोर्ट बनवाया और अंगीरा अपने मासूम बेटे और पति को छोड़कर दुबई के चली गई. कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा. अंगीरा वीडियो कॉल और अन्य माध्यम से पति लवकुश और बेटे के बात करने के साथ ही कुछ पैसा भी भेजती रही, लेकिन कुछ माह बाद उसका रवैया बदलने लगा.

पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस
अब उसने अपने पति और बेटे से बात करना बंद कर दिया. लवकुश ने कंपनी को इसकी शिकायत की तो कंपनी ने अंगीरा को वापस बुला लिया. इसके बाद जो हुआ उसे लवकुश ने सपने में भी नहीं सोचा था. अंगीरा भारत वापस तो आई, लेकिन अपने मासूम बेटे और लवकुश के पास न आकर गोरखपुर स्थित अपनी बहन के घर चली जाएगी. फिर, वहीं से महराजगंज कोर्ट में अपने पति लवकुश से तलाक का मुकदमा दर्ज कराने के बाद नोटिस भेज दिया. अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले लवकुश को जब तलाक का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पढ़ेंः एसडीएम बनते ही भूल गईलू...भोजपुरी गानों में ज्योति की बेवफाई और आलोक का छलक रहा दर्द, आप भी सुनिए

पीड़ित पति ने सुनाई दास्तां.

कुशीनगर: सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहीं ज्योति मौर्या का मामला अभी थमा नहीं है. वहीं, कुशीनगर जिले से एक और मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी को पैसा खर्च करके पढ़ाया-लिखाया और पहले नोएडा और फिर नौकरी करने विदेश भिजवाया, लेकिन विदेश गई पत्नी नें वहां पहुंचने के अपने पति तलाक का नोटिस भेजवाया दिया. साथ ही महिला ने 3 साल के मासूम बच्चे से भी मुंह मोड़ लिया.

पत्नी को रास नहीं आया पति का प्यार
कुशीनगर के रहने वाले लवकुश सिंह ने बताया कि उनकी शादी 2018 में बड़े धूमधाम के साथ अंगिरा सिंह के साथ हुई थी. विवाह के समय लवकुश को यह नहीं पता था कि जिस अंगिरा के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे हैं, उन्हें वही पत्नी सात समंदर पार जाकर उनके साथ अपने मासूम बच्चे को भी भूल जाएगी. विवाह के बाद अपनी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री लेने वाले लवकुश ने पत्नी अंगिरा सिंह को पहले बीएड कराया. फिर, नोएडा में ले जाकर अच्छी जॉब भी दिलाई, लेकिन अंगिरा सिंह को अपने पति का प्रेम और समर्पण रास नहीं आया.

बच्चे की परवरिश के लिए छुड़वाई पति की नौकरी
2020 में बच्चा होने के बाद बच्चे की देखभाल के लिए अंगीरा ने पति की नौकरी छुड़वा दी. अंगीरा नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थी. इस बीच कंपनी ने अंगीरा को दुबई जाने का ऑफर दिया. अपनी पत्नी पर विश्वास जमाये बैठे लवकुश को पहला झटका उस वक्त लगा, जब उसकी पत्नी ने बेटे को छोड़कर दुबई जाने की इच्छा जताई. मासूम बेटे को पाल रहे लवकुश ने ऐतराज जताया, लेकिन बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर अंगीरा ने उसे राजी करा लिया.

इसके बाद लवकुश ने ही अंगीरा का पासपोर्ट बनवाया और अंगीरा अपने मासूम बेटे और पति को छोड़कर दुबई के चली गई. कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा. अंगीरा वीडियो कॉल और अन्य माध्यम से पति लवकुश और बेटे के बात करने के साथ ही कुछ पैसा भी भेजती रही, लेकिन कुछ माह बाद उसका रवैया बदलने लगा.

पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस
अब उसने अपने पति और बेटे से बात करना बंद कर दिया. लवकुश ने कंपनी को इसकी शिकायत की तो कंपनी ने अंगीरा को वापस बुला लिया. इसके बाद जो हुआ उसे लवकुश ने सपने में भी नहीं सोचा था. अंगीरा भारत वापस तो आई, लेकिन अपने मासूम बेटे और लवकुश के पास न आकर गोरखपुर स्थित अपनी बहन के घर चली जाएगी. फिर, वहीं से महराजगंज कोर्ट में अपने पति लवकुश से तलाक का मुकदमा दर्ज कराने के बाद नोटिस भेज दिया. अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले लवकुश को जब तलाक का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पढ़ेंः एसडीएम बनते ही भूल गईलू...भोजपुरी गानों में ज्योति की बेवफाई और आलोक का छलक रहा दर्द, आप भी सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.