ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में स्क्रैप बस को बनाया मोबाइल महिला टॉयलेट, चाइल्ड केयर रूम की भी सुविधा - स्क्रैप बस काे मोबाइल महिला टॉयलेट

महिलाओं की जरूरत काे ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम ने स्क्रैप बस काे मोबाइल महिला टॉयलेट का रूप दिया है. जल्द ही ये बसें सड़काें पर दिखेंगी.

शौचालय
शौचालय
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:32 AM IST

हुबली : उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम (NWKRTC) की स्क्रैप बस अब आपकाे नए अंदाज में दिखेंगी. इन्हें अब मोबाइल महिला टॉयलेट का रूप दिया जा रहा है. बहुत जल्द माेबाइल महिला टॉयलेट सड़काें पर दाैड़ती हुई नजर आएंगी.

जानकारी के अनुसार इसमें चार शौचालय हैं. जिनमें दो कमोड हैं. दो वॉश बेसिन, एक आईना, एक चाइल्ड केयर रूम और एक टॉयलेट शामिल हैं. इन्हें बाहर से हरा और गुलाबी रंग दिया गया है.

मोबाइल महिला टॉयलेट

ड्राइवर की सीट को छोड़कर सब कुछ जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है यहां तक की इंटीरियर भी. चार पंखे वाले शौचालयों में एग्जॉस्ट फैन भी है.

बस की पिछली सीट की तरफ दो कमरे हैं. यहीं चाइल्ड केयर रूम और टॉयलेट भी है. यह विशेषकर कर्नाटक में दूर-दराज के इलाकाें से आने वाली महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. NWKRTC ने भविष्य में ऐसी टॉयलेट बसों को बढ़ाने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में बस हड़ताल के मद्देनजर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम के अध्यक्ष वीएस पाटिल ने कहा कि चूंकि लाेगाें की सुविधाओं काे ध्यान में रखते ज्यादातर स्क्रैप बसाें काे माेबाइल महिला टॉयलेट में बदलने की काेशिश की जा रही है.

हुबली : उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम (NWKRTC) की स्क्रैप बस अब आपकाे नए अंदाज में दिखेंगी. इन्हें अब मोबाइल महिला टॉयलेट का रूप दिया जा रहा है. बहुत जल्द माेबाइल महिला टॉयलेट सड़काें पर दाैड़ती हुई नजर आएंगी.

जानकारी के अनुसार इसमें चार शौचालय हैं. जिनमें दो कमोड हैं. दो वॉश बेसिन, एक आईना, एक चाइल्ड केयर रूम और एक टॉयलेट शामिल हैं. इन्हें बाहर से हरा और गुलाबी रंग दिया गया है.

मोबाइल महिला टॉयलेट

ड्राइवर की सीट को छोड़कर सब कुछ जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है यहां तक की इंटीरियर भी. चार पंखे वाले शौचालयों में एग्जॉस्ट फैन भी है.

बस की पिछली सीट की तरफ दो कमरे हैं. यहीं चाइल्ड केयर रूम और टॉयलेट भी है. यह विशेषकर कर्नाटक में दूर-दराज के इलाकाें से आने वाली महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. NWKRTC ने भविष्य में ऐसी टॉयलेट बसों को बढ़ाने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में बस हड़ताल के मद्देनजर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम के अध्यक्ष वीएस पाटिल ने कहा कि चूंकि लाेगाें की सुविधाओं काे ध्यान में रखते ज्यादातर स्क्रैप बसाें काे माेबाइल महिला टॉयलेट में बदलने की काेशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.