ताशकंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के लिए एक गिफ्ट भेजी है. पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उजबेकिस्तान जा रहे हैं. गिफ्ट में उन्होंने उजबेक वॉल कार्पेट भेजी है, इस पर पीएम मोदी की तस्वीर प्रिंटेड है.
उज्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत को पीएम मोदी की तस्वीर के साथ चित्रित एक यह कालीन सौंपी गई. इंडिया क्लब ने एक पत्र में कहा, 'आज उज्बेकिस्तान में रहने वाले 1800 भारतीयों की ओर से, इंडिया क्लब ताशकंद ने उज़्बेक वॉल कालीन पर आपकी तस्वीर को सम्मान के रूप में चित्रित किया है. हम आपसे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करने का अनुरोध करते हैं.'
इंडिया क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने कहा, 'इस संगठन से जुड़े सभी सदस्य भारतीय प्रधानमंत्री के आगमन से प्रसन्न हैं. यह उनका तीसरा दौरा है, जो भारत-उजबेकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों को दर्शाता है. यहां भारतीय समुदाय ने उनके लिए यह उपहार सम्मान के रूप में तैयार किया है.'
उन्होंने कहा, 'उज़्बेकिस्तान के हस्तशिल्प पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हैं, और इसलिए यहां के कारीगरों की मदद से हमने उज़्बेक वॉल कार्पेट पर पीएम मोदी की तस्वीर चित्रित की है, जो हम उन्हें उपहार में देंगे. हम उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हैं.'
तिवारी ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि भारत के सभी त्योहारों को भारत में रहने वाले लोगों के समान आनंद और उल्लास के साथ मनाने के लिए उज्बेकिस्तान में रहने वाले भारतीयों को एक मंच पर जोड़ने के लिए 10 साल पहले ताशकंद में इंडिया क्लब ताशकंद का गठन किया गया था.
उन्होंने कहा कि इंडिया क्लब ताशकंद ने भारतीय दूतावास की मदद से कोविड के दौरान भारत के लोगों तक भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाई थी. इंडिया क्लब ताशकंद ने उज्बेकिस्तान और भारत के लिए ऐसे कई नेक काम किए हैं, जिससे भारत और उज्बेकिस्तान के बीच दोस्ती मजबूत हो.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के दो साल बाद उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन सदस्य राज्यों के प्रमुखों से मिलेंगे. यह 22वां शिखर सम्मेलन है. वह शुक्रवार को शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरानी राष्ट्रपति, इब्राहिम रायसी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ें : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पीएम मोदी से हाथ मिलाना क्यों अनोखा था?