कन्नूर : केरल के पलाथायी मामले में शिक्षक के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किए जाने की पुष्टि हुई है. जांच रिपोर्ट में शिक्षक कुनियिल पद्मराजन द्वारा लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने के सबूत मिले हैं.
मामले की जांच रिपोर्ट शौचालय के टाइल्स में मिले खून के धब्बे की वैज्ञानिक जांच पर आधारित है. वहीं इस सिलसिले में नाबालिग ने कहा था कि वॉशरूम में उसका यौन शोषण किया गया था. जल्द ही इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.
पढ़ें - पीएसबीबी स्कूल के छात्रों ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, निलंबित
घटना जनवरी 2020 की है. दुर्व्यवहार के बाद नाबालिग को गंभीर रक्तस्राव हुआ था. उस समय जांच में पाया गया था कि कथित घटना के दिन शिक्षक स्कूल में नहीं था और उस दिन वह कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में था. इसके बाद पद्मराजन को इस मामले में बरी कर दिया गया था. इसके बाद पीड़ित बच्चे की मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.