ETV Bharat / bharat

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल, स्टेज पर छीना माइक - राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल

ढांसा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय एक अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला जब किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे. उसी दौरान एक छात्रा ने माइक लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछने की इजाजत मांगी. इतना ही नहीं, छात्रा के आसपास चारों तरफ से टिकैत समर्थक खड़े हो गए. छात्रा के सवाल पूछते ही मंच पर विरोधाभास शुरू हो गया.

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल
भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:54 PM IST

झज्जर: ढांसा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय एक अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला जब किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे. उसी दौरान एक छात्रा ने माइक लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछने की इजाजत मांगी. शुरुआत में तो राकेश टिकैत ने छात्रा को सवाल पूछने की अनुमति दे दी, लेकिन जैसे ही छात्रा ने टिकैत से सवाल पूछा सवाल का जवाब देने के बजाय छात्रा से माइक ले लिया गया.

इतना ही नहीं, छात्रा के आसपास चारों तरफ से टिकैत समर्थक खड़े हो गए. छात्रा के सवाल पूछते ही मंच पर विरोधाभास शुरू हो गया. छात्रा से उसका नाम भी पता पूछा जाने लगा. नाम बताने के बावजूद भी छात्रा से दोबारा से उसका पूरा नाम पूछा जाने लगा. पूरा मामला करीब 5 मिनट तक चलता रहा, लेकिन राकेश टिकैत छात्रा के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल

छात्रा ने कहा कि राकेश टिकैत जी कहते हैं कि उनका धरना अभी लंबे समय तक चलेगा लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि इसका हल कब निकलेगा? क्योंकि आज देश का किसान भी परेशान है और युवा भी परेशान है...इसका अंत कब होगा? ना सरकार मानने को तैयार है और ना ही किसान नेता ऐसे में इसका अंत कब होगा. इससे आगे छात्रा कुछ पूछती कि उससे माइक वापस ले लिया गया.

पढ़ें- किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें

छात्रा ने मंच से ही बिना माइक के कहा कि ये तो गलत बात है हम युवा हैं अपनी बात तो रखेंगे. अब छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चर्चा ये है कि छात्रा के सवाल वाजिब थे और जब राकेश टिकैत ने खुद सवाल पूछने की अनुमति दी थी तो छात्रा के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया.

झज्जर: ढांसा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय एक अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला जब किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे. उसी दौरान एक छात्रा ने माइक लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछने की इजाजत मांगी. शुरुआत में तो राकेश टिकैत ने छात्रा को सवाल पूछने की अनुमति दे दी, लेकिन जैसे ही छात्रा ने टिकैत से सवाल पूछा सवाल का जवाब देने के बजाय छात्रा से माइक ले लिया गया.

इतना ही नहीं, छात्रा के आसपास चारों तरफ से टिकैत समर्थक खड़े हो गए. छात्रा के सवाल पूछते ही मंच पर विरोधाभास शुरू हो गया. छात्रा से उसका नाम भी पता पूछा जाने लगा. नाम बताने के बावजूद भी छात्रा से दोबारा से उसका पूरा नाम पूछा जाने लगा. पूरा मामला करीब 5 मिनट तक चलता रहा, लेकिन राकेश टिकैत छात्रा के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल

छात्रा ने कहा कि राकेश टिकैत जी कहते हैं कि उनका धरना अभी लंबे समय तक चलेगा लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि इसका हल कब निकलेगा? क्योंकि आज देश का किसान भी परेशान है और युवा भी परेशान है...इसका अंत कब होगा? ना सरकार मानने को तैयार है और ना ही किसान नेता ऐसे में इसका अंत कब होगा. इससे आगे छात्रा कुछ पूछती कि उससे माइक वापस ले लिया गया.

पढ़ें- किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें

छात्रा ने मंच से ही बिना माइक के कहा कि ये तो गलत बात है हम युवा हैं अपनी बात तो रखेंगे. अब छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चर्चा ये है कि छात्रा के सवाल वाजिब थे और जब राकेश टिकैत ने खुद सवाल पूछने की अनुमति दी थी तो छात्रा के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.