ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर की कोई संप्रभुता नहीं, यह देश का अभिन्न अंग है, जानिए सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें - जम्मू कश्मीर की कोई संप्रभुता नहीं

अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर हाल में सितंबर 2024 तक चुनाव करा लिए जाएं. वहीं, जजों की पीठ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर राष्ट्रपति का फैसला एकदम सही था. सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान है. Article370, Mehbooba Mufti, Supreme Court, Jammu And Kashmir, Art 370, CJI DY Chandrachud, Ladakh, Justice Kaul, J&K, Chief Justice of India

SC verdict on Atricle 370
अनुच्छेद 370 पर SC का फैसला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज अनुच्छेद 370 पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के राष्ट्रपति के फैसले को सही ठहराया. कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान है. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि संविधान के सभी नियम जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे. कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसकी कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है.

जानकारी के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया था. इस फैसले से जम्मू से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था. वहीं, यह केंद्र सरकार के अधीन हो गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट गया था. केंद्र के इस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने कहना है कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा.

जानें देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा-

  • सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान है. राष्ट्रपति के पास संवैधानिक शक्तियां है. वह इसे खत्म करने का अधिकार रखता है.
  • देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने का राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर सही था, क्योंकि राष्ट्रपति के पास यह अधिकार है. वहीं, कोर्ट ने कहा कि राज्य का दर्जा भी जल्द बहाल किया जाए.
  • कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले साल सितंबर 2024 तक हर-हाल में चुनाव कराए जाएं. केंद्र पहले ही कह चुका है वह चुनाव के लिए तैयार है. बस चुनाव आयोग के कार्यक्रम का इंतजार है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है. फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है.

पढ़ें: बरकरार रहेगा अनुच्छेद 370 निरस्त करने का फैसला, सितंबर 2024 तक हों चुनाव: CJI

पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया, 'अब रोना बंद कीजिए'

पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर 'सर्वोच्च' फैसले से पहले महबूबा को नजरबंद किया गया, LG बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज अनुच्छेद 370 पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के राष्ट्रपति के फैसले को सही ठहराया. कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान है. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि संविधान के सभी नियम जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे. कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसकी कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है.

जानकारी के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया था. इस फैसले से जम्मू से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था. वहीं, यह केंद्र सरकार के अधीन हो गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट गया था. केंद्र के इस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने कहना है कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा.

जानें देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा-

  • सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान है. राष्ट्रपति के पास संवैधानिक शक्तियां है. वह इसे खत्म करने का अधिकार रखता है.
  • देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने का राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर सही था, क्योंकि राष्ट्रपति के पास यह अधिकार है. वहीं, कोर्ट ने कहा कि राज्य का दर्जा भी जल्द बहाल किया जाए.
  • कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले साल सितंबर 2024 तक हर-हाल में चुनाव कराए जाएं. केंद्र पहले ही कह चुका है वह चुनाव के लिए तैयार है. बस चुनाव आयोग के कार्यक्रम का इंतजार है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है. फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है.

पढ़ें: बरकरार रहेगा अनुच्छेद 370 निरस्त करने का फैसला, सितंबर 2024 तक हों चुनाव: CJI

पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया, 'अब रोना बंद कीजिए'

पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर 'सर्वोच्च' फैसले से पहले महबूबा को नजरबंद किया गया, LG बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.