नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. हालांकि राज्य सरकार लगातार इसका विरोध कर रही है. सरकार का कहना है कि पुलिस जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: दिल्ली दंगा : एक साल पुराना जख्म, 1818 गिरफ्तार
पिछले साल 16 अप्रैल को पालघर में हुई थी दो साधुओं की लिंचिंग
पिछले साल 16 अप्रैल को पालघर के गढ़चिंचले गांव में दो साधुओं और उनके वाहन चालक की भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वे लोग सूरत जा रहे थे. साधुओं की लिंचिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर जमकर राजनीति हुई.