ETV Bharat / bharat

Om Prakash Rajbhar : ओमप्रकाश राजभर की राजनीति का बिहार लोकसभा चुनाव पर क्या असर होगा? जानिए फ्यूचर प्लान - गांधी मैदान में सुभासपा की ऐतिहासिक रैली

उत्तर प्रदेश की राजनीति को धार देने के बाद ओमप्रकाश राजभर की नजर बिहार पर है. पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली के जरिए बिहार में एंट्री मार रहे हैं. उनका कहना है कि बिहार में जिस तरीके से जातिगत गणना हुई वो 100 फीसदी फर्जी है. ओमप्रकाश राजभर से हमारे संवाददाता ने विशेष बातचीत की.

ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत
ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 5:04 PM IST

ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत

पटना : उत्तर प्रदेश की सियासत में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता ओमप्रकाश राजभर की नजर बिहार पर है. बिहार में बड़ी रैली कर ओम प्रकाश राजभर ने लड़ाई का ऐलान कर दिया है. जातिगत जनगणना के मसले पर जहां नीतीश और लालू की सरकार ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर है, वहीं सामाजिक न्याय के मसले पर भी ओमप्रकाश राजभर ने महागठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें- ज्योति मौर्या के समर्थन में सुभासपा चीफ ओपी राजभर, कहा- पुरुष करे तो रासलीला और औरत करे तो...

गांधी मैदान में सुभासपा की ऐतिहासिक रैली : उत्तर प्रदेश की सियासत को धार देने के बाद सुभासपा बिहार को साधने की तैयारी में है. पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मिशन बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव है दोनों चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर अति पिछड़ों को एकजुट करने में जुटे हैं.


सवाल- उत्तर प्रदेश की राजनीति को धार देने के बाद ओमप्रकाश राजभर की नजर बिहार पर है. बिहार में वह बड़ी रैली करने जा रहे हैं. क्या है ओमप्रकाश राजभर की रणनीति और बिहार की राजनीति को किस तरीके से धार देंगे?

ओमप्रकाश राजभर - ''आज गांधी मैदान पटना में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की वंचित शोषित जागरण महारैली है, कार्यक्रम शुरू हो गया है. लोग आ रहे हैं. बिहार के 38 जिले यहां जो अति पिछड़े और दलित जाति है, वंचित सोशित लोग यहां पहुंच रहे हैं. हम लोगों का मानना है कि देश में गरीब, कमजोर लोग पढ़ नहीं पा रहे हैं. बच्चे को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा हम लोग लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जब तक लोगों के लिए एक समान अनिवार्य मुफ्त शिक्षा नहीं होगी, तब तक विकास नहीं हो सकता है.''

''बेहतर स्वास्थ्य कैसे हो? इसके विषय में हम लोग अथक प्रयास कर रहे. उनको जागरूक करें कि अपने हक के लिए जागो. 76 साल की आजादी में अभी उनको यही नहीं पता की आजादी के बाद हमारा क्या अधिकार है? जो पावर बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जी ने दिया, वोट का, इसी वोट से सब कुछ मिलता है. अभी उनको इसकी जानकारी नहीं है.''

सवाल- बिहार में तो सामाजिक न्याय की सरकार है फिर क्या वजह हो गई जो कुछ लोग विकास के दौड़ में पीछे रह गए?

ओमप्रकाश राजभर - "जिस सामाजिक न्याय की दुहाई देते हैं वह झूठ का पुलिंदा है. सामाजिक न्याय की परिभाषा क्या होती है, चाहे वह नीतीश जी हों या फिर लालू जी हों, उन्होंने लोगों को ठगने का काम किया है. जातिगत जनगणना का जो आंकड़ा पेश किया है. उससे उनका सामाजिक न्याय सामने आ गया. सामाजिक न्याय क्या कहता है? आठ बार नीतीश जी ही मुख्यमंत्री बने. लालू जी को ही बार-बार सत्ता मिले. जातिगत जनगणना के आधार पर यह लोग देश की सत्ता पाना चाहते हैं. क्या जनगणना 15 दिन में पूरा हो जाता है. जनगणना करने वालों ने गांव में सिर्फ हाजिरी दे दिया. जातिगत जनगणना का आंकड़ा पूरे तौर पर फर्जी है.''


सवाल- बिहार में राजभर जाति कहां दिखती है जातिगत जनगणना में उनके लिए क्या जगह है?

ओमप्रकाश राजभर - ''बिहार में राजभर, राजवंशी, प्रजापति, नाई, गोंड़ लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया है. इन लोगों को उत्तर प्रदेश से सबक लेना चाहिए. दिल्ली तक हमने संघर्ष कर हिस्सेदारी हासिल की है. यह लोग सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं. बिहार में आज तक उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. बिहार में भी हम कामयाब होंगे.''

सवाल- जातिगत गणना में आपकी जाति की संख्या जो बिहार में दिखाई गई है, उस से आप कितने संतुष्ट हैं?

ओमप्रकाश राजभर - ''जातिगत जनगणना का आंकड़ा पूरे तौर पर फर्जी है. मेरी संख्या आधे प्रतिशत से भी कम दिखाई गई है. 29 जिलों में हमारी जाति की संख्या अच्छी खासी है. ज्यादातर जिलों में हमारी जाति का आंकड़ा 1,00,000 से लेकर 3 लाख तक है.''


सवाल- ओमप्रकाश राजभर के लिए लक्ष्य 2024 है या फिर 2025?

ओमप्रकाश राजभर - ''हमारे लिए लक्ष्य 2024 और 2025 दोनों चुनाव है. 2024 के लिए हम लोग सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. लेकिन छोटी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण होता है. हम विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे. यूपी की तरह बिहार में भी 8 से 10 सीटें जीतने की कोशिश करेंगे.''


सवाल- जब यूपी में अखिलेश के साथ गठबंधन बनाया था तब आपने कहा था कि नरेंद्र मोदी को सरकार में नहीं आने देंगे, अब क्या सोचते हैं?

ओमप्रकाश राजभर - ''वह एक चुनावी जुमला था. नीतीश कुमार ने भी कई बार कहा कि भाजपा के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन वह भाजपा के साथ आए और फिर राजद में भी गए.''

सवाल- ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने वाले हैं, कब तक ताजपोशी हो सकती है?

ओमप्रकाश राजभर - ''इंतजार कीजिए समय आने पर हो जाएगा. धैर्य रखिए जल्द ही होने वाला है.''


सवाल- राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत गणना पूरे देश में होनी चाहिए, केंद्र को पहल करना चाहिए?
ओमप्रकाश राजभर - ''जब राहुल गांधी सरकार में थे तो उन्हें जातिगत गणना करने से किसने रोका था? जब सत्ता से बाहर हो जाते हैं तब उन्हें जाति का गणना की बात याद आती है. सत्ता में रहते हैं तो भूल जाते हैं.''

गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा किहमारे पास उम्मीदवार हैं. यूपी में हमारा गठबंधन भाजपा के साथ है और अगर बिहार में बात बनी तो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. यानी ओमप्रकाश राजभर ने रैली के जरिए अपना एजेंडा सेट कर लिया है. इन सब सवालों का बेबाकी से जवाब देकर अपने इरादे भी जता दिए हैं.

ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत

पटना : उत्तर प्रदेश की सियासत में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता ओमप्रकाश राजभर की नजर बिहार पर है. बिहार में बड़ी रैली कर ओम प्रकाश राजभर ने लड़ाई का ऐलान कर दिया है. जातिगत जनगणना के मसले पर जहां नीतीश और लालू की सरकार ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर है, वहीं सामाजिक न्याय के मसले पर भी ओमप्रकाश राजभर ने महागठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें- ज्योति मौर्या के समर्थन में सुभासपा चीफ ओपी राजभर, कहा- पुरुष करे तो रासलीला और औरत करे तो...

गांधी मैदान में सुभासपा की ऐतिहासिक रैली : उत्तर प्रदेश की सियासत को धार देने के बाद सुभासपा बिहार को साधने की तैयारी में है. पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मिशन बिहार के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव है दोनों चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर अति पिछड़ों को एकजुट करने में जुटे हैं.


सवाल- उत्तर प्रदेश की राजनीति को धार देने के बाद ओमप्रकाश राजभर की नजर बिहार पर है. बिहार में वह बड़ी रैली करने जा रहे हैं. क्या है ओमप्रकाश राजभर की रणनीति और बिहार की राजनीति को किस तरीके से धार देंगे?

ओमप्रकाश राजभर - ''आज गांधी मैदान पटना में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की वंचित शोषित जागरण महारैली है, कार्यक्रम शुरू हो गया है. लोग आ रहे हैं. बिहार के 38 जिले यहां जो अति पिछड़े और दलित जाति है, वंचित सोशित लोग यहां पहुंच रहे हैं. हम लोगों का मानना है कि देश में गरीब, कमजोर लोग पढ़ नहीं पा रहे हैं. बच्चे को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा हम लोग लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जब तक लोगों के लिए एक समान अनिवार्य मुफ्त शिक्षा नहीं होगी, तब तक विकास नहीं हो सकता है.''

''बेहतर स्वास्थ्य कैसे हो? इसके विषय में हम लोग अथक प्रयास कर रहे. उनको जागरूक करें कि अपने हक के लिए जागो. 76 साल की आजादी में अभी उनको यही नहीं पता की आजादी के बाद हमारा क्या अधिकार है? जो पावर बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जी ने दिया, वोट का, इसी वोट से सब कुछ मिलता है. अभी उनको इसकी जानकारी नहीं है.''

सवाल- बिहार में तो सामाजिक न्याय की सरकार है फिर क्या वजह हो गई जो कुछ लोग विकास के दौड़ में पीछे रह गए?

ओमप्रकाश राजभर - "जिस सामाजिक न्याय की दुहाई देते हैं वह झूठ का पुलिंदा है. सामाजिक न्याय की परिभाषा क्या होती है, चाहे वह नीतीश जी हों या फिर लालू जी हों, उन्होंने लोगों को ठगने का काम किया है. जातिगत जनगणना का जो आंकड़ा पेश किया है. उससे उनका सामाजिक न्याय सामने आ गया. सामाजिक न्याय क्या कहता है? आठ बार नीतीश जी ही मुख्यमंत्री बने. लालू जी को ही बार-बार सत्ता मिले. जातिगत जनगणना के आधार पर यह लोग देश की सत्ता पाना चाहते हैं. क्या जनगणना 15 दिन में पूरा हो जाता है. जनगणना करने वालों ने गांव में सिर्फ हाजिरी दे दिया. जातिगत जनगणना का आंकड़ा पूरे तौर पर फर्जी है.''


सवाल- बिहार में राजभर जाति कहां दिखती है जातिगत जनगणना में उनके लिए क्या जगह है?

ओमप्रकाश राजभर - ''बिहार में राजभर, राजवंशी, प्रजापति, नाई, गोंड़ लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया है. इन लोगों को उत्तर प्रदेश से सबक लेना चाहिए. दिल्ली तक हमने संघर्ष कर हिस्सेदारी हासिल की है. यह लोग सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं. बिहार में आज तक उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. बिहार में भी हम कामयाब होंगे.''

सवाल- जातिगत गणना में आपकी जाति की संख्या जो बिहार में दिखाई गई है, उस से आप कितने संतुष्ट हैं?

ओमप्रकाश राजभर - ''जातिगत जनगणना का आंकड़ा पूरे तौर पर फर्जी है. मेरी संख्या आधे प्रतिशत से भी कम दिखाई गई है. 29 जिलों में हमारी जाति की संख्या अच्छी खासी है. ज्यादातर जिलों में हमारी जाति का आंकड़ा 1,00,000 से लेकर 3 लाख तक है.''


सवाल- ओमप्रकाश राजभर के लिए लक्ष्य 2024 है या फिर 2025?

ओमप्रकाश राजभर - ''हमारे लिए लक्ष्य 2024 और 2025 दोनों चुनाव है. 2024 के लिए हम लोग सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. लेकिन छोटी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण होता है. हम विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे. यूपी की तरह बिहार में भी 8 से 10 सीटें जीतने की कोशिश करेंगे.''


सवाल- जब यूपी में अखिलेश के साथ गठबंधन बनाया था तब आपने कहा था कि नरेंद्र मोदी को सरकार में नहीं आने देंगे, अब क्या सोचते हैं?

ओमप्रकाश राजभर - ''वह एक चुनावी जुमला था. नीतीश कुमार ने भी कई बार कहा कि भाजपा के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन वह भाजपा के साथ आए और फिर राजद में भी गए.''

सवाल- ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने वाले हैं, कब तक ताजपोशी हो सकती है?

ओमप्रकाश राजभर - ''इंतजार कीजिए समय आने पर हो जाएगा. धैर्य रखिए जल्द ही होने वाला है.''


सवाल- राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत गणना पूरे देश में होनी चाहिए, केंद्र को पहल करना चाहिए?
ओमप्रकाश राजभर - ''जब राहुल गांधी सरकार में थे तो उन्हें जातिगत गणना करने से किसने रोका था? जब सत्ता से बाहर हो जाते हैं तब उन्हें जाति का गणना की बात याद आती है. सत्ता में रहते हैं तो भूल जाते हैं.''

गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा किहमारे पास उम्मीदवार हैं. यूपी में हमारा गठबंधन भाजपा के साथ है और अगर बिहार में बात बनी तो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. यानी ओमप्रकाश राजभर ने रैली के जरिए अपना एजेंडा सेट कर लिया है. इन सब सवालों का बेबाकी से जवाब देकर अपने इरादे भी जता दिए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.