ETV Bharat / bharat

UP के बाद बिहार पर ओमप्रकाश राजभर की नजर, आज गांधी मैदान में करेंगे 'सावधान महारैली' - Om Prakash Rajbhar rally in Patna

जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'खाल उधेड़ने' की धमकी देने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (SBSP Chief Om Prakash Rajbhar) आज पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे.2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजभर आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/27-October-2022/16755022_yahk.jpg
http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/27-October-2022/16755022_yahk.jpg
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:08 AM IST

पटना: यूपी के पूर्वांचल की सियासत में अपनी धमक दिखाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) की नजर अब बिहार पर है. आज 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से 'सावधान महारैली' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इससे पहले बुधवार को उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी से मुलाकात की. जहां यूपी और बिहार की सियासत को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें: सावधान रैली का समापन कलः नीतीश काे धमकाने वाले ओमप्रकाश राजभर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

पटना में ओमप्रकाश राजभर की रैली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रैली में बिहार की राजनीति के संदर्भ में ओमप्रकाश राजभर एक बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सावधान यात्रा (savdhan rally at Gandhi Maidan) का आयोजन पिछले एक महीने से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. सावधान यात्रा यूपी के सारे जिलों से होकर गुजरी है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग भी शामिल हुए हैं. गुरुवार को यात्रा का समापन और स्थापना दिवस दोनों एक साथ राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा.

नीतीश-तेजस्वी पर हमला: पीयूष मिश्रा का यह भी कहना था कि गांधी मैदान की रैली में एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है, जिसकी घोषणा ओमप्रकाश राजभर खुद करेंगे. पीयूष मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अबतक क्या किया? यह सवाल पूछा जाएगा. पीयूष मिश्रा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पहली कलम से ही जॉब देने की बात को उठाते हुए कहा कि इन सारे मसलों पर रोजगार का क्या हुआ? इन सारे मुद्दों को जनता के बीच में रखा जाएगा.

बता दें कि भारतीय सुहलदेव पार्टी की सावधान रथ यात्रा के राजनैतिक मंच से ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि 'नीतीश सरकार ने बिहार में जाति जनगणना नहीं कराई, तो 27 तारीख को उसकी खाल उधेड़ देंगे'.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को ओमप्रकाश राजभर की धमकी, जातिगत जनगणना नहीं कराई तो उधेड़ देंगे खाल

पटना: यूपी के पूर्वांचल की सियासत में अपनी धमक दिखाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) की नजर अब बिहार पर है. आज 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से 'सावधान महारैली' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इससे पहले बुधवार को उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी से मुलाकात की. जहां यूपी और बिहार की सियासत को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें: सावधान रैली का समापन कलः नीतीश काे धमकाने वाले ओमप्रकाश राजभर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

पटना में ओमप्रकाश राजभर की रैली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रैली में बिहार की राजनीति के संदर्भ में ओमप्रकाश राजभर एक बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सावधान यात्रा (savdhan rally at Gandhi Maidan) का आयोजन पिछले एक महीने से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. सावधान यात्रा यूपी के सारे जिलों से होकर गुजरी है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग भी शामिल हुए हैं. गुरुवार को यात्रा का समापन और स्थापना दिवस दोनों एक साथ राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा.

नीतीश-तेजस्वी पर हमला: पीयूष मिश्रा का यह भी कहना था कि गांधी मैदान की रैली में एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है, जिसकी घोषणा ओमप्रकाश राजभर खुद करेंगे. पीयूष मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अबतक क्या किया? यह सवाल पूछा जाएगा. पीयूष मिश्रा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पहली कलम से ही जॉब देने की बात को उठाते हुए कहा कि इन सारे मसलों पर रोजगार का क्या हुआ? इन सारे मुद्दों को जनता के बीच में रखा जाएगा.

बता दें कि भारतीय सुहलदेव पार्टी की सावधान रथ यात्रा के राजनैतिक मंच से ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि 'नीतीश सरकार ने बिहार में जाति जनगणना नहीं कराई, तो 27 तारीख को उसकी खाल उधेड़ देंगे'.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को ओमप्रकाश राजभर की धमकी, जातिगत जनगणना नहीं कराई तो उधेड़ देंगे खाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.