ETV Bharat / bharat

3 संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही सरकार, किसानों के साथ नहीं बरत रही ईमानदारी-सत्यपाल मलिक - पीएम नरेंद्र मोदी

केंद्र की मोदी सरकार पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर सवाल उठाए हैं. मलिक ने कहा कि सरकार 3 संस्थाओं का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है और किसानों के साथ भी ईमानदारी नहीं बरती जी रही है.

Satya Pal Malik on Modi Sarkar
3 संस्थाओं का दुरपयोग कर रही सरकार, किसानों के साथ नहीं बरत रही ईमानदारी-सत्यपाल मलिक
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 7:17 AM IST

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले के किरा गांव की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर केंद्र की मोदी सरकार (Satyapal Malik on prime minister narender modi) पर सवाल उठाए हैं. मलिक ने कहा कि सरकार 3 जांच एजेंसियों का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है. भ्रष्टाचार करने वाले लोग केवल विपक्ष में ही नहीं सत्ता पक्ष में भी हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एमएसपी को लेकर भी सरकार किसानों के साथ ईमानदारी नहीं बरत रही और एमएसपी कमेटी का अध्यक्ष उसे बनाया गया है जिसने किसानों के लिए 3 काले कानून बनवाए थे.

सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि एमएसपी (Satyapal Malik on msp) को लागू नहीं किया गया और कानूनी दर्जा नहीं दिया गया तो दोबारा लड़ाई होगी. किसान को पराजित नहीं किया जा सकता और ना ही डराया जा सकता है. किसान पहले ही फकीर है और एमएसपी हर हाल में लेकर रहेगा. सत्यपाल मलिक (meghalaya governor satyapal malik) यहीं नहीं रुके और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमा पर जब किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पड़े हुए थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

सत्यपाल मलिक ने फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

मुलाकात के दौरान उन्हें कहा कि ले-देकर इस मामले को निपटा लिया जाए लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे हल्के में लिया. मैंने उन्हें कहा साहब ये तब जाएंगे, जब आप चले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने बात मानी कानून भी वापस लिए, माफी भी मांगी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि एक साल तक चले आंदोलन में 700 किसान शहीद हो गए लेकिन कोई शोक संदेश जारी नहीं हुआ जबकि दिल्ली में कुतिया भी मरती है तो उसके नाम भी शोक संदेश जाता है.

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले के किरा गांव की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर केंद्र की मोदी सरकार (Satyapal Malik on prime minister narender modi) पर सवाल उठाए हैं. मलिक ने कहा कि सरकार 3 जांच एजेंसियों का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है. भ्रष्टाचार करने वाले लोग केवल विपक्ष में ही नहीं सत्ता पक्ष में भी हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एमएसपी को लेकर भी सरकार किसानों के साथ ईमानदारी नहीं बरत रही और एमएसपी कमेटी का अध्यक्ष उसे बनाया गया है जिसने किसानों के लिए 3 काले कानून बनवाए थे.

सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि एमएसपी (Satyapal Malik on msp) को लागू नहीं किया गया और कानूनी दर्जा नहीं दिया गया तो दोबारा लड़ाई होगी. किसान को पराजित नहीं किया जा सकता और ना ही डराया जा सकता है. किसान पहले ही फकीर है और एमएसपी हर हाल में लेकर रहेगा. सत्यपाल मलिक (meghalaya governor satyapal malik) यहीं नहीं रुके और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमा पर जब किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पड़े हुए थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

सत्यपाल मलिक ने फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

मुलाकात के दौरान उन्हें कहा कि ले-देकर इस मामले को निपटा लिया जाए लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे हल्के में लिया. मैंने उन्हें कहा साहब ये तब जाएंगे, जब आप चले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने बात मानी कानून भी वापस लिए, माफी भी मांगी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि एक साल तक चले आंदोलन में 700 किसान शहीद हो गए लेकिन कोई शोक संदेश जारी नहीं हुआ जबकि दिल्ली में कुतिया भी मरती है तो उसके नाम भी शोक संदेश जाता है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.