भुवनेश्वर : सोमवार को आसमान पर बेहद आकर्षक नजारा देखने मिलेगा. आज शनि और पृथ्वी (Saturn & Earth) एक दूसरे से बेहद करीब होंगे. इसमें सूर्य की परिक्रमा करता हुआ शनि, पृथ्वी और सूर्य, तीनों एक सीधी रेखा में होंगे. इस अद्भूत खगोलीय घटना को लोग अपनी नग्न आंखों से देख सकेंगे.
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित पठानी सामंत तारामंडल (Pathani Samanta Planetarium) के उप निदेशक सुवेंदु पटनायक के मुताबिक सोमवार की सुबह 11.30 बजे शनि और पृथ्वी एक दूसरे के करीब होंगे. लेकिन इस नजारे को वही लोग देख सकेंगे, जहां रात होगी और आसमान में बादल नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि शनि और पृथ्वी एक साल और 13 दिनों के अंतराल पर सबसे करीब होते हैं. जब वे करीब आते हैं, तो उनके बीच की औसत दूरी 120 करोड़ कि.मी की होती है, जो उनके बीच की अधिकतम दूरी से 50 करोड़ किलोमीटर कम होती है. इस दूरी के कम होने से यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला और बड़ा दिखेगा.