ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में विदेशी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद, देहरादून एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर विदेशी नागरिक पकड़ा गया है. जिसके पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. इस सीआईएसएफ ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:56 PM IST

डोईवाला: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. स्क्रींनिग चेंकिग में रूसी नागरिक विक्टर सेमेनोव से ये फोन बरामद हुआ है. विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है.

महिला निरीक्षक CISF सुनीता सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई है. सुनीता सिंह ने शिकायत में बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान रूस निवासी विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV S/O ALEXANDROVICH R/O H.N.-5 STREET MICHURINASKY MOSCOW, RUSSIA) से प्रतिबंधित सैटालाइट फोन CISF ने बरामद किया.
पढ़ें- उत्तरकाशी में पुलिस ने किया बांग्लादेशी को गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट

महिला निरीक्षक की शिकायत ने बाद डोईवाला कोतवाली में धारा- 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट 1885 व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 बनाम विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौकी प्रभारी जौलीग्रांट ने आरोपी विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है.

डोईवाला: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. स्क्रींनिग चेंकिग में रूसी नागरिक विक्टर सेमेनोव से ये फोन बरामद हुआ है. विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है.

महिला निरीक्षक CISF सुनीता सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई है. सुनीता सिंह ने शिकायत में बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान रूस निवासी विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV S/O ALEXANDROVICH R/O H.N.-5 STREET MICHURINASKY MOSCOW, RUSSIA) से प्रतिबंधित सैटालाइट फोन CISF ने बरामद किया.
पढ़ें- उत्तरकाशी में पुलिस ने किया बांग्लादेशी को गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट

महिला निरीक्षक की शिकायत ने बाद डोईवाला कोतवाली में धारा- 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट 1885 व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 बनाम विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौकी प्रभारी जौलीग्रांट ने आरोपी विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.