बेंगलुरु : आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी और विश्वासपात्र वीके शशिकला को 27 जनवरी की सुबह बेंगलुरु की परप्पन्ना अग्रहारा जेल से रिहा किया जाएगा. आज बुधवार को शशिकला को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें, शशिकला को 4 साल की सजा मिली थी, जो 27 को पूरी हो रही है. बेंगलुरु की परप्पन्ना अग्रहारा जेल के अधिकारियों ने उनके वकील राजा सैंथूर पांडियन को इस मामले में जानकारी दे दी है. इससे पहले शशिकला ने अपनी सजा को कम करने की अपील की थी, जो वह सफल नहीं हुई थी.
शशिकला के वकील राजा सेंथूर पांडियन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बेंगलुरु जेल अधिकारियों से जानकारी मिली कि उन्हें 27 जनवरी की सुबह जेल से रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शशिकला ने अपनी सजा पूरी कर ली है और 10 करोड़ के जुर्माने का भुगतान भी कर दिया है.
पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध
बता दें, फरवरी 2017 में जिस दिन वह बेंगलुरु में सजा काटने के लिए जेल गई थीं उसी दिन मरीना बीच पर जयललिता की अंत्येष्टि स्थल पर भी गई थी, जहां उन्होंने जमीन को 3 बार थपथपाते हुए कसम खाई थी. तब एआईएडीएमके पार्टी के ट्विटर हैंडल ने ट्ववीट किया था कि उन्होंने साजिश का खुलास करने के लिए यह वचन लिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जेल से छूटने के बाद शशिकला उसी दिन चेन्नई जाएंगी या नहीं.