बेंगलुरु : कोरोना से संक्रमित पाईं गईं पूर्व अन्नाद्रमुक की नेता वीके शशिकला का पिछले 10 दिनों से विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज डॉक्टरों ने उनकी जांच की. डॉक्टरों ने बताया कि शशिकला की सभी रिपोर्ट्स ठीक आई है. उन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला को ब्लड ऑक्सीजन सामान्य स्तर से कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी, जो अब ठीक हो गई है.
पढ़ें :- शशिकला की हालत स्थिर, सामान्य रूप से ले रहीं भोजन
बता दें कि 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला को 27 जनवरी को बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा जेल से रिहा कर दिया गया.