ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: आधी रात धमाके वाली जगह पर पहुंचे सासाराम DM, बोले- 'मिसहैंडलिंग से हुआ विस्फोट' - रोहतास में बम विस्फोट

बिहार के रोहतास में बम विस्फोट के बाद एसपी विनीत कुमार और डीएम धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. पुलिस के मुताबिक अफवाह के कारण यहां हिंसा भड़कने लगी. जबकि यह सिर्फ एक धार्मिक संस्थान के पास बम बनाते हुए मिसहैंडलिंग होने की वजह से विस्फोट हो गया था. वहीं पुलिस के अनुसार हिंसा फैलाने वाले करीब 35 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 11:09 AM IST

जब आधी रात धमाके वाली जगह पर पहुंचे सासाराम डीएम और एसपी

सासाराम: बिहार के सासाराम में धार्मिक संस्थान के पास बम विस्फोट के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नगर थाना अंतर्गत शेरगंज मुहल्ले में बम के धमाके की सूचना के बाद देर रात जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस जांच में हादसा होने का प्रथम दृष्टया खुलासा हुआ. इस तरह से प्रशासन के खुलासे के बाद अफवाहों पर विराम लग गये.


ये भी पढें- Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

बम विस्फोट के बाद इंटरनेट सेवा ठप: जानकारी के मुताबिक सासाराम में रामनवमी पर्व के बाद दो गुटों में झड़प होने के बाद इस बम विस्फोट से कई तरह की अफवाहें सामने आई. इसलिए कुछ समय तक पुलिस प्रशासन सहित आम जनों की परेशानी बढ़ गई. एहतियातन जिला प्रशासन के आदेश पर तुरंत इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि धार्मिक संस्थान के पास बम बनाने के दौरान विस्फोट से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में प्राथमिक उपचार के के लिए भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मिस हैंडलिंग की वजह से एक्सप्लोसिव विस्फोट : पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक जो जानकारी आई है. इसके तहत प्रथम जांच में यह खुलासा हुआ है कि बम बनाने के दौरान मिस हैंडलिंग की वजह से एक्सप्लोसिव विस्फोट हो गया. जानकारी मिलने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने अपील किया है कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी से कॉल कर संपर्क कर सकते हैं. उस परेशानी पर तत्काल निदान किया जाएगा. वहीं पुलिस ने हंगामा मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.


डीएम और एसपी ने किया कैंप: जानकारी मिलने के बाद मध्य रात्रि से ही डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने पूरे शहर में पुलिस बल तैनाती कर रखी है. साथ ही खुद भी कैंपिंग करते हुए जायजा ले रहे हैं. जबकि इस घटना के बाद जांच पड़ताल के लिए एसएफएल टीम को लगाया गया है. वे लोग भी सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटे हैं. जानकारी मिली है कि घटनास्थल से पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं. जिस पर भी गोपनीय तरीके से जांच जारी है. जबकि विस्फोट के बाद भागने के दौरान कई जगह पर खून के धब्बे भी चिन्हित कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

"बम विस्फोट वाले घटनास्थल पर डीएम साहब और हम दोनों एक साथ यहां मौजूद हैं. किसी भी तरह की परेशानी होने के बाद तत्काल अधिकारियों को सूचित करें. आपकी मदद के लिए हम सभी लोग हर समय तैयार हैं".- विनीत कुमार,एसपी रोहतास

जब आधी रात धमाके वाली जगह पर पहुंचे सासाराम डीएम और एसपी

सासाराम: बिहार के सासाराम में धार्मिक संस्थान के पास बम विस्फोट के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नगर थाना अंतर्गत शेरगंज मुहल्ले में बम के धमाके की सूचना के बाद देर रात जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस जांच में हादसा होने का प्रथम दृष्टया खुलासा हुआ. इस तरह से प्रशासन के खुलासे के बाद अफवाहों पर विराम लग गये.


ये भी पढें- Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

बम विस्फोट के बाद इंटरनेट सेवा ठप: जानकारी के मुताबिक सासाराम में रामनवमी पर्व के बाद दो गुटों में झड़प होने के बाद इस बम विस्फोट से कई तरह की अफवाहें सामने आई. इसलिए कुछ समय तक पुलिस प्रशासन सहित आम जनों की परेशानी बढ़ गई. एहतियातन जिला प्रशासन के आदेश पर तुरंत इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि धार्मिक संस्थान के पास बम बनाने के दौरान विस्फोट से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में प्राथमिक उपचार के के लिए भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मिस हैंडलिंग की वजह से एक्सप्लोसिव विस्फोट : पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक जो जानकारी आई है. इसके तहत प्रथम जांच में यह खुलासा हुआ है कि बम बनाने के दौरान मिस हैंडलिंग की वजह से एक्सप्लोसिव विस्फोट हो गया. जानकारी मिलने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने अपील किया है कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी से कॉल कर संपर्क कर सकते हैं. उस परेशानी पर तत्काल निदान किया जाएगा. वहीं पुलिस ने हंगामा मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.


डीएम और एसपी ने किया कैंप: जानकारी मिलने के बाद मध्य रात्रि से ही डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने पूरे शहर में पुलिस बल तैनाती कर रखी है. साथ ही खुद भी कैंपिंग करते हुए जायजा ले रहे हैं. जबकि इस घटना के बाद जांच पड़ताल के लिए एसएफएल टीम को लगाया गया है. वे लोग भी सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटे हैं. जानकारी मिली है कि घटनास्थल से पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं. जिस पर भी गोपनीय तरीके से जांच जारी है. जबकि विस्फोट के बाद भागने के दौरान कई जगह पर खून के धब्बे भी चिन्हित कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

"बम विस्फोट वाले घटनास्थल पर डीएम साहब और हम दोनों एक साथ यहां मौजूद हैं. किसी भी तरह की परेशानी होने के बाद तत्काल अधिकारियों को सूचित करें. आपकी मदद के लिए हम सभी लोग हर समय तैयार हैं".- विनीत कुमार,एसपी रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.