मेहसाणा : गुजरात में मेहसाणा जिले के एक गांव के सरपंच पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है और इस आरोप में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau - ACB) ने सरपंच को गिरफ्तार भी कर लिया हैं. दरअसल, सरपंच ने यह घूस एक औद्योगिक इकाई (Industrial unit) के निर्माण के लिए अनुमति पत्र जारी करने के लिए ली थी.
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिलोसां ग्राम पंचायत (Gilosan village panchayat) में सरपंच भीखूभाई चौहान (Sarpanch Bhikhubhai Chauhan) ने एक प्लॉट पर निर्माण की अनुमति देते हुए एक पत्र जारी करने के लिए कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
यह जमीन शिकायकर्ता ने एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए खरीदी थी. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ACB टीम ने योजना बनायी और चौहान को सोमवार शाम को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
पढ़ें : ACB ने मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने पहले ही 50,000 रुपये ले लिए थे और एक लाख रुपये की दूसरी किश्त थी, जो उसने मांगी थी.
(पीटीआई)