ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के नवीन को मिली फ्लाइट, डेनमार्क के रास्ते होगी भारत वापसी

अफगानिस्तान में फंसे मंडी जिले के सरकाघाट निवासी नवीन ठाकुर जल्द ही घर पहुंच जाएंगे. डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में वह अफगानिस्तान से आ गए हैं. डेनमार्क पहुंचने के बाद सभी को स्वदेश पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

अफगानिस्तान में फंसे
अफगानिस्तान में फंसे
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 11:29 AM IST

मंडी: अफगानिस्तान में फंसे मंडी जिले के सरकाघाट निवासी नवीन ठाकुर जल्द ही घर पहुंच जाएंगे. नवीन ठाकुर अफगानिस्तान में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और वे पिछले कई दिनों से काबुल के एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे. अब डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में वह अफगानिस्तान से आ गए हैं. डेनमार्क पहुंचने के बाद सभी को स्वदेश पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

नवीन की मां पदमा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उनके लिए बेहद सुखद पल है. पिछले कई दिनों से उन्हें इसी बात की टेंशन थी कि नवीन सकुशल भारत लौट भी पाएगा या नहीं. उनकी मां का कहना है कि वह लगातार भगवान से यही प्रार्थना कर रही थीं कि किसी तरह से नवीन अफगानिस्तान से बाहर निकल जाए. उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली है. पिछले 3 दिनों से वह एयरपोर्ट के अंदर ही बैठे हुए थे और लगातार फ्लाइटों के निकलने में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर शांतिसैनिकों के लिए प्रौद्योगिकी प्लैटफॉर्म की शुरुआत की

नवीन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में डेनिस कंपनी में सुरक्षा अधिकारी थे. डेनमार्क की इस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए व्यवस्था की थी. अब जैसे ही वह डेनमार्क पहुंचेंगे. वहां से इन्हें भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के दो युवा अफगानिस्तान में छिड़े गृह युद्ध के दौरान वहां फंस गए थे. ऐसे में उनके परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. नवीन ठाकुर अब डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में अफगानिस्तान से आ रहे हैं, जबकि राहुल बुराड़ी पुत्र बलवंत बुराड़ी निवासी रोपा कालोनी सरकाघाट अभी भी अफगानिस्तान में ही फंसे हैं.

मंडी: अफगानिस्तान में फंसे मंडी जिले के सरकाघाट निवासी नवीन ठाकुर जल्द ही घर पहुंच जाएंगे. नवीन ठाकुर अफगानिस्तान में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और वे पिछले कई दिनों से काबुल के एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे. अब डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में वह अफगानिस्तान से आ गए हैं. डेनमार्क पहुंचने के बाद सभी को स्वदेश पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

नवीन की मां पदमा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उनके लिए बेहद सुखद पल है. पिछले कई दिनों से उन्हें इसी बात की टेंशन थी कि नवीन सकुशल भारत लौट भी पाएगा या नहीं. उनकी मां का कहना है कि वह लगातार भगवान से यही प्रार्थना कर रही थीं कि किसी तरह से नवीन अफगानिस्तान से बाहर निकल जाए. उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली है. पिछले 3 दिनों से वह एयरपोर्ट के अंदर ही बैठे हुए थे और लगातार फ्लाइटों के निकलने में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर शांतिसैनिकों के लिए प्रौद्योगिकी प्लैटफॉर्म की शुरुआत की

नवीन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में डेनिस कंपनी में सुरक्षा अधिकारी थे. डेनमार्क की इस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए व्यवस्था की थी. अब जैसे ही वह डेनमार्क पहुंचेंगे. वहां से इन्हें भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के दो युवा अफगानिस्तान में छिड़े गृह युद्ध के दौरान वहां फंस गए थे. ऐसे में उनके परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. नवीन ठाकुर अब डेनमार्क के लिए आने वाली फ्लाइट में अफगानिस्तान से आ रहे हैं, जबकि राहुल बुराड़ी पुत्र बलवंत बुराड़ी निवासी रोपा कालोनी सरकाघाट अभी भी अफगानिस्तान में ही फंसे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.