ETV Bharat / bharat

IPL का गेम खेलकर रातों-रात करोड़पति बना बिहार का रमेश, 59 रुपए लगाकर जीते 2 करोड़ - ड्रीम इलेवन में 49 रुपए लगाकर 2 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार

बिहार के रमेश कुमार ने ड्रीम इलेवन में 49 रुपए लगाकर 2 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार जीता है. जिसमें से 1 करोड़ 40 लाख रुपये रमेश के खाते में भी आ चुके हैं. बता दें कि 2 करोड़ पर 60 लाख टैक्‍स भी लगा है. पढ़ें पूरी खबर

करोड़पति बना बिहार का रमेश
करोड़पति बना बिहार का रमेश
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:06 AM IST

सारण: पश्चिम बंगाल में ड्राइवर की नौकरी करने वाले रमेश कुमार ड्रीम 11 (Dream 11 App) खेलकर करोड़पति बन गए. दरअसल, बिहार के सारण जिले के रमेश ने मोबाइल गेम ऐप ड्रीम 11 के माध्यम से आईपीएल टीम बनाई और वो टीम विजेता हुई. जिसके बाद रमेश ने दो करोड़ की राशि जीत ली. सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार के घर में नोटों की बारिश के बाद जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें : बिहार: आईपीएल में Dream-11 की टीम चुनकर करोड़पति बना मजदूर

रमेश कुमार ने Dream11 में जीते 2 करोड़ : ड्रीम 11 विनर रमेश कुमार ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में चालक का काम करता है. ''आईपीएल मैच देखते-देखते एक दिन मैंने ड्रिम 11 ऐप डाउनलोड किया और खाली समय में मैं ड्रीम 11 खेलने लगा. शुरूआत में 49 रुपये लगाए. कभी जीतता तो कभी निराशा भी होती. पिछले दिनों पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम मैंने चुनी थी. जिसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को कप्तान और उप कप्तान शिखर धवन को उप कप्तान चुनाव था. साथ ही एक ड्रीम 11 टीम बनाई थी.''

ये भी पढ़ें- IPL ड्रीम टीम प्रतियोगिता में बिहार के नाई ने जीता जैकपॉट, बन गया करोड़पति

59 रुपए लगाकर जीते 2 करोड़: रमेश कुमार ने बताया कि उसने 11 प्लेयर चुनकर 59 रुपए ड्रीम 11 में लगाए थे. इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए और अन्य चुनाव खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिससे उसके देश भर में अच्छे अंक मिले. मैच के अगले सुबह उसे मैसेज मिला कि वह एक नंबर पर हैं और उसने दो करोड़ रुपए जीता है. अब एक दो रुपए में जीएसटी काटकर उस के एकाउंट में एक करोड़ 40 लाख रुपए आ गए हैं.

बता दें कि रमेश कुमार के पिता दिहाड़ी मजदूर है. भाग्यशाली रमेश कुमार का परिवार दो करोड़ की राशि मिलने से खुश हैं. रमेश को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया है. रमेश ने कहा कि वो इस पैसे से गरीब बच्चों की परवरिश और समाज के अच्छे कार्यों में खर्च करेगा. फिलहाल, इस जीत की खुशी के बाद से रमेश कुमार के घर में उत्‍सव जैसा माहौल हैं और लोग खूब बधाई दे रहे थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: पश्चिम बंगाल में ड्राइवर की नौकरी करने वाले रमेश कुमार ड्रीम 11 (Dream 11 App) खेलकर करोड़पति बन गए. दरअसल, बिहार के सारण जिले के रमेश ने मोबाइल गेम ऐप ड्रीम 11 के माध्यम से आईपीएल टीम बनाई और वो टीम विजेता हुई. जिसके बाद रमेश ने दो करोड़ की राशि जीत ली. सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार के घर में नोटों की बारिश के बाद जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें : बिहार: आईपीएल में Dream-11 की टीम चुनकर करोड़पति बना मजदूर

रमेश कुमार ने Dream11 में जीते 2 करोड़ : ड्रीम 11 विनर रमेश कुमार ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में चालक का काम करता है. ''आईपीएल मैच देखते-देखते एक दिन मैंने ड्रिम 11 ऐप डाउनलोड किया और खाली समय में मैं ड्रीम 11 खेलने लगा. शुरूआत में 49 रुपये लगाए. कभी जीतता तो कभी निराशा भी होती. पिछले दिनों पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम मैंने चुनी थी. जिसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को कप्तान और उप कप्तान शिखर धवन को उप कप्तान चुनाव था. साथ ही एक ड्रीम 11 टीम बनाई थी.''

ये भी पढ़ें- IPL ड्रीम टीम प्रतियोगिता में बिहार के नाई ने जीता जैकपॉट, बन गया करोड़पति

59 रुपए लगाकर जीते 2 करोड़: रमेश कुमार ने बताया कि उसने 11 प्लेयर चुनकर 59 रुपए ड्रीम 11 में लगाए थे. इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए और अन्य चुनाव खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिससे उसके देश भर में अच्छे अंक मिले. मैच के अगले सुबह उसे मैसेज मिला कि वह एक नंबर पर हैं और उसने दो करोड़ रुपए जीता है. अब एक दो रुपए में जीएसटी काटकर उस के एकाउंट में एक करोड़ 40 लाख रुपए आ गए हैं.

बता दें कि रमेश कुमार के पिता दिहाड़ी मजदूर है. भाग्यशाली रमेश कुमार का परिवार दो करोड़ की राशि मिलने से खुश हैं. रमेश को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया है. रमेश ने कहा कि वो इस पैसे से गरीब बच्चों की परवरिश और समाज के अच्छे कार्यों में खर्च करेगा. फिलहाल, इस जीत की खुशी के बाद से रमेश कुमार के घर में उत्‍सव जैसा माहौल हैं और लोग खूब बधाई दे रहे थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.