ETV Bharat / bharat

शिवसेना सांसद की मांग, पीएम केयर्स फंड से किसानों के परिजनों की मदद करें - Shiv Sena MP Sanjay Raut

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई. उन्होंने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को पीएम केयर्स फंड से वित्तीय सहायता दी जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी.

family
family
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:16 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मांग की है कि मृतक किसानों के परिजनों को पीएम केयर्स फंड से वित्तीय सहायता दी जाए. राउत ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि दिल्ली के पास स्थित विरोध प्रदर्शन स्थल पर कई किसानों की मौत हो गई, जबकि कुछ ने आत्महत्या कर ली और अन्य पुलिस गोलीबारी में मारे गए.

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में कुछ किसानों को कुचलकर मार डाला गया. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. राउत ने कहा कि सरकार को अब अपनी गलती का अहसास हो गया है और उसने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से मांग है कि जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

राउत ने पीएम केयर्स फंड में बेहिसाबी राशि पड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस राशि का इस्तेमाल मृतक किसानों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में किया जाना चाहिए. उन्होंने परोक्ष तौर पर प्रधानमंत्री के भाषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसानों से सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. उनके परिवारों की मदद करना महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प

सर्जरी के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि ठाकरे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने कल (शनिवार) उद्धवजी से बात की थी. हमें लगता है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होकर काम पर लौटना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मांग की है कि मृतक किसानों के परिजनों को पीएम केयर्स फंड से वित्तीय सहायता दी जाए. राउत ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि दिल्ली के पास स्थित विरोध प्रदर्शन स्थल पर कई किसानों की मौत हो गई, जबकि कुछ ने आत्महत्या कर ली और अन्य पुलिस गोलीबारी में मारे गए.

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में कुछ किसानों को कुचलकर मार डाला गया. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. राउत ने कहा कि सरकार को अब अपनी गलती का अहसास हो गया है और उसने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से मांग है कि जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

राउत ने पीएम केयर्स फंड में बेहिसाबी राशि पड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस राशि का इस्तेमाल मृतक किसानों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में किया जाना चाहिए. उन्होंने परोक्ष तौर पर प्रधानमंत्री के भाषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसानों से सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. उनके परिवारों की मदद करना महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प

सर्जरी के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि ठाकरे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने कल (शनिवार) उद्धवजी से बात की थी. हमें लगता है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होकर काम पर लौटना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.