नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. इस बीच विपक्षी दल शिवसेना ने मांग की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिससे देश के मौजूदा हालात पर चर्चा हो सके.
देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शामिल है. बीते 24 घंटे में राज्य में 68 हजार से ज्यादा लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38.39 लाख के पार पहुंच गई है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने देश में कोविड-19 संकट के मद्देनजर संसद सत्र की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह अभूतपूर्व और लगभग युद्ध जैसी स्थिति है. हर जगह भ्रम और तनाव है! कोई बेड, ऑक्सीजन और टीकाकरण भी नहीं है! हर तरफ अव्यवस्था है! स्थिति पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिनों के लिए संसद के एक विशेष सत्र को बुलाया जाना चाहिए.'
पढ़ें-भारत में कोरोना का तांडव, विपक्ष की मांग-संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जाए