ETV Bharat / bharat

सांगली सामूहिक आत्महत्या मामला: उकसाने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार - सांगली सामूहिक आत्महत्या मामला

मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसाल गांव में सोमवार को दो भाइयों सहित परिवार के कुल नौ लोग दो मकानों में मृत पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के मकानों में 'सुसाइड नोट' भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था.

Sangli mass suicide case
सांगली सामूहिक आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:20 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसाल गांव में दो भाइयों सहित परिवार के कुल नौ लोग सोमवार को दो मकानों में मृत पाए गए थे. गांव में दोनों भाइयों के मकानों में 'सुसाइड नोट' भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था.

सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने संवाददाताओं को बताया, सुसाइड नोट की विषयवस्तु यह दर्शाती है कि परिवार ने कुछ लोगों से धन उधार लिया था और उसे लौटाने में उन्हें मुश्किलें आ रही थीं. अधिकारी ने कहा, उन्हें इस वजह से परेशान किया जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने किसी कारोबार के लिए धन उधार लिया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने की आत्महत्या

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनसे परिवार से धन उधार लिया था. परिवार को उन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन 25 लोगों में से 13 लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी पैसे उधार देने के मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गई हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

पुणे: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसाल गांव में दो भाइयों सहित परिवार के कुल नौ लोग सोमवार को दो मकानों में मृत पाए गए थे. गांव में दोनों भाइयों के मकानों में 'सुसाइड नोट' भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था.

सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने संवाददाताओं को बताया, सुसाइड नोट की विषयवस्तु यह दर्शाती है कि परिवार ने कुछ लोगों से धन उधार लिया था और उसे लौटाने में उन्हें मुश्किलें आ रही थीं. अधिकारी ने कहा, उन्हें इस वजह से परेशान किया जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने किसी कारोबार के लिए धन उधार लिया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने की आत्महत्या

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनसे परिवार से धन उधार लिया था. परिवार को उन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन 25 लोगों में से 13 लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी पैसे उधार देने के मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गई हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.