ETV Bharat / bharat

पंडित छन्नूलाल समेत काशी की तीन हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार - पंडित छन्नूलाल मिश्र

काशी की तीन विभूतियों को इस वर्ष संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:16 PM IST

वाराणसीः काशी की तीन विभूतियों को इस वर्ष संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award) से सम्मानित किया जाएगा. इन विभूतियों में शास्त्री गायक पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (Pandit Chhannulal) समेत अन्य दो नाम शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि बनारस की इन हस्तियों को इनके विशिष्ट योगदान के लिए फेलोशिप व अमृत पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.

अकादमी की ओर से प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा समेत 128 प्रतिष्ठित हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. इन नामों में काशी की 3 विभूतियां भी शामिल हैं. इनमें शास्त्री गायक पद्मा भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, भरतनाट्यम कलाकार प्रोफेसर प्रेमचंद्र होम्बल व ज्योतिषी बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर चितरंजन शामिल हैं.


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को वर्ष 2019, 2020 व 2021 के पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा समेत पंडित छन्नूलाल मिश्र का नाम शामिल है. इसके साथ ही विश्वविख्यात भरतनाट्यम कलाकार व BHU के प्रोफ़ेसर प्रेमचंद्र होम्बल को संगीत नाटक के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए परफॉर्मिंग आर्ट् – 2 फेलोशिप व छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही बीएचयू के मंच कला संकाय के पूर्व डीन व राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रोफेसर चितरंजन ज्योतिषी को उनके विशेष योगदान के लिए अमृत पुरस्कार दिया जाएगा.

वाराणसीः काशी की तीन विभूतियों को इस वर्ष संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award) से सम्मानित किया जाएगा. इन विभूतियों में शास्त्री गायक पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (Pandit Chhannulal) समेत अन्य दो नाम शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि बनारस की इन हस्तियों को इनके विशिष्ट योगदान के लिए फेलोशिप व अमृत पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.

अकादमी की ओर से प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा समेत 128 प्रतिष्ठित हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. इन नामों में काशी की 3 विभूतियां भी शामिल हैं. इनमें शास्त्री गायक पद्मा भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, भरतनाट्यम कलाकार प्रोफेसर प्रेमचंद्र होम्बल व ज्योतिषी बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर चितरंजन शामिल हैं.


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को वर्ष 2019, 2020 व 2021 के पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा समेत पंडित छन्नूलाल मिश्र का नाम शामिल है. इसके साथ ही विश्वविख्यात भरतनाट्यम कलाकार व BHU के प्रोफ़ेसर प्रेमचंद्र होम्बल को संगीत नाटक के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए परफॉर्मिंग आर्ट् – 2 फेलोशिप व छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही बीएचयू के मंच कला संकाय के पूर्व डीन व राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रोफेसर चितरंजन ज्योतिषी को उनके विशेष योगदान के लिए अमृत पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढे़ेंः फिर विवादों में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान, भगवान श्रीराम को बताया पैगंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.