संभल : यूपी में शहरों के नाम बदलने के क्रम में विश्व हिंदू परिषद ने मुरादाबाद का भी नाम बदलकर पीतांबरपुर करने की मांग की है. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस पर कड़ा एतराज जताया. कहा कि नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को मिटाना चाहती है, नाम बदलने से हिंदुस्तान नहीं बदल जाएगा.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने दीपा सराय स्थित अपने आवास पर कहा कि हिंदुस्तान में हजारों शहर और कस्बे हैं. उनके नाम जो पहले से चले आ रहे हैं, उसमें किसी का कोई निजी हित नहीं है. मुसलमानाें के नाम पर किसी शहर का नाम है ताे सरकार उसे बदलना चाहती है, ऐसा करके सरकार मुसलमान को मिटाना चाहती है.
एसपी सांसद ने कहा कि क्या नाम बदलने से हिंदुस्तान बदल जाएगा?, हिंदुस्तान के हालात बदल जाएंगे?. डॉ बर्क ने कहा कि नाम बदलने से क्या सब कुछ बदल जाएगा ?. उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से सरकार चलनी चाहिए. इसके खिलाफ जाने की इजाजत नहीं है. कानूनी प्रक्रिया पर भी अमल हाेना चाहिए. बुलडोजर चलाकर या फिर नाम बदल कर हिंदुस्तान नहीं बदल जाएगा.
सांसद ने कहा कि इस तरह के कारनामों से हिंदुस्तान नहीं बदलेगा. पहले अपने आप को बदलने की कोशिश करना हाेगा. इसके बाद ही हिंदुस्तान बदल पाएगा. मुरादाबाद का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि न तो मुरादाबाद का नाम बदला जाएगा और न ही हम बदलने देंगे. नाम बदलने के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी हम वह करेंगे.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को गैर कानूनी बताया, बोले-ये मुसलमानों पर जुल्म