ETV Bharat / bharat

सपा सांसद बर्क बोले- हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं, मुस्लिमों को उत्तराखंड से निकलने नहीं देंगे - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान किया है कि वह उत्तराखंड में रहने वाले मुस्लिमों का पलायन वह नहीं होने देंगे. हिंदूस्तान किसी के बाप का नहीं है.

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:55 PM IST

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान.

संभल: उत्तराखंड में लव जिहाद पर विवाद के बाद उत्तरकाशी के मुस्लिमों के पलायन पर राजनीति गरमा गई है. मुस्लिमों के पलायन पर समाजवादी पार्टी के संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क उत्तराखंड सरकार पर भड़क गए. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है, यह देश सभी का है.

संभल स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुसलमानों के पलायन पर उत्तराखंड सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 'न वह मुसलमानों को निकाल सकते हैं और न ही हम वहां के मुसलमानों को निकलने देंगे. ऐसा कानून बनाना कि 15 जून तक मुसलमान चले जाएं. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. जो हमारे देश के संविधान के खिलाफ है. वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे'.

सपा सांसद ने कहा कि 'हिंदुस्तान सभी का है, यहां पर सभी को रहने का हक है. संविधान के अनुसार हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक हिंदुस्तान में कहीं भी रह सकता है. बीजेपी देश में मुसलमानों को निशाना बना रही है. लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. ऐसे में बीजेपी हिंदू-मुस्लिम का माहौल और बढ़ाना चाहती है. बीजेपी की पॉलिसी हमेशा हिंदू-मुस्लिम के खिलाफ रही है. बीजेपी हिंदू और मुस्लिमों में नफरत की पॉलिसी अपनाती है'.

बर्क ने आगे कहा कि 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है. यह सब बीजेपी की पॉलिसी है. बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. हिंदुस्तान के हालात अब बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी देश में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गई है. उत्तराखंड सरकार की हिफाजत करे'.


यह भी पढ़ें-महिलाओं में कैंसर समेत कई रोगों के खतरे को बढ़ाता है धूम्रपान, विशेषज्ञों से जानें समाधान

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान.

संभल: उत्तराखंड में लव जिहाद पर विवाद के बाद उत्तरकाशी के मुस्लिमों के पलायन पर राजनीति गरमा गई है. मुस्लिमों के पलायन पर समाजवादी पार्टी के संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क उत्तराखंड सरकार पर भड़क गए. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है, यह देश सभी का है.

संभल स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुसलमानों के पलायन पर उत्तराखंड सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 'न वह मुसलमानों को निकाल सकते हैं और न ही हम वहां के मुसलमानों को निकलने देंगे. ऐसा कानून बनाना कि 15 जून तक मुसलमान चले जाएं. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. जो हमारे देश के संविधान के खिलाफ है. वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे'.

सपा सांसद ने कहा कि 'हिंदुस्तान सभी का है, यहां पर सभी को रहने का हक है. संविधान के अनुसार हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक हिंदुस्तान में कहीं भी रह सकता है. बीजेपी देश में मुसलमानों को निशाना बना रही है. लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. ऐसे में बीजेपी हिंदू-मुस्लिम का माहौल और बढ़ाना चाहती है. बीजेपी की पॉलिसी हमेशा हिंदू-मुस्लिम के खिलाफ रही है. बीजेपी हिंदू और मुस्लिमों में नफरत की पॉलिसी अपनाती है'.

बर्क ने आगे कहा कि 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है. यह सब बीजेपी की पॉलिसी है. बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. हिंदुस्तान के हालात अब बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी देश में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गई है. उत्तराखंड सरकार की हिफाजत करे'.


यह भी पढ़ें-महिलाओं में कैंसर समेत कई रोगों के खतरे को बढ़ाता है धूम्रपान, विशेषज्ञों से जानें समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.