आइजोल : कोरोना महामारी का कहर देश के सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है. दिन -प्रतिदिन कोरोना के नए स्ट्रेन से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हर तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं. वहीं कमजोर वर्ग के लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए मिजोरम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक समूह काम कर रहा है.
लोगों की मदद के लिए इस समूह ने प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 शुरू किया है. इसकी संस्थापक वनलालहमंगैहज़ुली (Vanlalhmangaihzuali) ने बताया कि यह समूह एचआईवी/एड्स सहित मिजोरम के अन्य कमजोर समुदायों के लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से कई परिवार दो वक्त की रोटी कमाने में असमर्थ हैं और अपने परिवार की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसको देखते हुए समूह ने प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 के तहत 'अन्नदान अभियान' शुरू किया.
पढ़ें :- युवक ने सोनू सूद से मांगी बीमार मां के लिए मदद, पहुंची अभिनेता की टीम
इस अन्नदान अभियान के तहत अब तक 155 परिवारों को मदद पहुंचाई जा चुकी है. सूखा राशन, खाना पकाने के तेलस, शिशुओं के लिए पौष्टिक भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं लोगों को मुहैया करवाई जाती है.
वनलालहमंगैहज़ुली ने बताया कि प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 को अब 60 हजार रुपये का दान भी मिल चुका है.