लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की ओर से आयोजित रैली में उस तीसरे मोर्चे के बारे में बताया जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मोर्चे से इतर बनेगा. उन्होंने कहा कि यह मोर्चा एनडीए और यूपीए से अलग होगा. जिसमें वह अहम हिस्सा हो सकते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि सरकार 400 दिन की ही मेहमान रह गई है. जब वे खुद ही अपनी उल्टी गिनती गिनने लगे हैं, तो यह मान लीजिए कि सरकार का अंत निकट है.
अखिलेश यादव ने हैदराबाद में आयोजित रैली में कहा कि मंगलवार को BJP की मीटिंग खत्म हुई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब केवल 400 दिन बाकी हैं. हमें तो लगता था कि ये वो सरकार है, जो दावा करती थी कि वह हटेगी नहीं. अब स्वयं स्वीकार रहे हैं कि 400 दिन बाकी हैं. जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो वह रुकने वाली नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार का केंद्र में अंत निकट है. हमको अब अपनी कमर कसकर सारी तैयारी करनी होगी. बीजेपी को हराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.
वहीं, तेलंगाना में हाल ही में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का तेलंगाना से सफाया हो रहा है, तो उत्तर प्रदेश भी नहीं बचेगा. आप तेलंगाना से इनको हटाइए यूपी से हम लोग मिलकर इनको हटाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि इस रैली में टीआरएस के नेताओं के अलावा विपक्षी अनेक नेताओं ने भाग लिया है. जिससे दक्षिण भारत से तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है. अब बस देखना यह होगा कि भविष्य में इस तीसरे मोर्चे का नेता कौन होगा. अखिलेश यादव खुद इसके मजबूत दावेदार हैं.