ETV Bharat / bharat

पुलिस कार्रवाई के विरोध में अखिलेश यादव डीजीपी से मिले, बोले- यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो...भरोसा नहीं - sp leader manish jagat agarwal arrest case

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के संचालक मनीष जगत अग्रवाल को गिरफ्तार किए जाने के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीजीपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां चाय पीने से इनकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 2:58 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार सुबह डीजीपी कार्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे और समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव डीजीपी से मुलाकात करने व पक्ष रखने के लिए पहुंचे हैं.

डीजीपी ऑफिस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

मनीष ने बताया कि पिछले लंबे समय से देखा गया है कि समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस निशाना बना रही है. सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय जनता पार्टी की मीडिया सेल द्वारा सपा नेताओं का अपमान किया जा रहा है. अखिलेश यादव के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है कि डीजीपी मुख्यालय पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है. इससे समझा जा सकता है कि क्या स्थिति है. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी भी की. सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने तत्काल समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हेड मनीष अग्रवाल की रिहाई की मांग की. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए तत्काल रिहा किया जाने की मांग की है.

डीजीपी ऑफिस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

बता दें कि शनिवार रात लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया साल के संचालक समाजवादी पार्टी नेता मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मनीष अग्रवाल समाजवादी पार्टी मीडिया के नाम से ट्विटर हैंडल का संचालन करते हैं, जिसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पिछले दिनों पत्रकार को धमकाने व भ्रामक तथ्य संचालित करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी रिचा राजपूत ने भी मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी किस लिए की गई है, अभी तक पुलिस की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ मनीष जगन अग्रवाल ही नहीं समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया सहित तमाम नेताओं के खिलाफ अवैध कार्रवाई की गई है. इसको लेकर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी से मिलने पहुंचे हैं. कार्रवाई से समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आक्रोशित है और इस कार्रवाई के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

अखिलेश यादव ने चाय पीने से किया इनकार

समाजवादी पार्टी मीडिया साल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में डीजीपी से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो, मुझे भरोसा नहीं'.

यह भी पढ़े: सपा मीडिया सेल ट्विटर संचालक मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, धमकाने के मामले में हुई कार्रवाई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार सुबह डीजीपी कार्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे और समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव डीजीपी से मुलाकात करने व पक्ष रखने के लिए पहुंचे हैं.

डीजीपी ऑफिस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

मनीष ने बताया कि पिछले लंबे समय से देखा गया है कि समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस निशाना बना रही है. सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय जनता पार्टी की मीडिया सेल द्वारा सपा नेताओं का अपमान किया जा रहा है. अखिलेश यादव के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है कि डीजीपी मुख्यालय पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है. इससे समझा जा सकता है कि क्या स्थिति है. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी भी की. सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने तत्काल समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हेड मनीष अग्रवाल की रिहाई की मांग की. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए तत्काल रिहा किया जाने की मांग की है.

डीजीपी ऑफिस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

बता दें कि शनिवार रात लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया साल के संचालक समाजवादी पार्टी नेता मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मनीष अग्रवाल समाजवादी पार्टी मीडिया के नाम से ट्विटर हैंडल का संचालन करते हैं, जिसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पिछले दिनों पत्रकार को धमकाने व भ्रामक तथ्य संचालित करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी रिचा राजपूत ने भी मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी किस लिए की गई है, अभी तक पुलिस की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ मनीष जगन अग्रवाल ही नहीं समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया सहित तमाम नेताओं के खिलाफ अवैध कार्रवाई की गई है. इसको लेकर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी से मिलने पहुंचे हैं. कार्रवाई से समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आक्रोशित है और इस कार्रवाई के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

अखिलेश यादव ने चाय पीने से किया इनकार

समाजवादी पार्टी मीडिया साल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में डीजीपी से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो, मुझे भरोसा नहीं'.

यह भी पढ़े: सपा मीडिया सेल ट्विटर संचालक मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, धमकाने के मामले में हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.