सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में शाही आलमगीर ईदगाह मैदान के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद, लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे बेचने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हॉटगी रोड पर ईदगाह में नमाज पढ़ने आए मुस्लिम भाईयों का ध्यान गुब्बारे पर गया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को देने के साथ ही गुब्बारे पुलिस को सौंप दिए.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अजय पवार बताया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एमआईएम नेता रियाज सैयद ने तुरंत बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन पहुंचकर बताया कि यह एक साजिश है और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए यह किया जा रहा है. वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने गुब्बारे बेचने को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करते हुए गुब्बारे बेचने वाले को पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया.
वहीं पुलिस इंस्पेक्टर हानपुडे पाटिल ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एमआईएम नेता रियाज सैयद ने बताया कि उन्होंने जब गुब्बारे वाले से पूछा कि कितने लोगों को ये गुब्बारे बेचे हैं तो वह क्रोधित हो गया. उन्होंने कहा कि अगर ये गुब्बारा किसी मुस्लिम के द्वारा बेचा जाता और उसकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता तो उसकी काफी आलोचना होती. उन्होंने कहा कि कहा कि मुस्लिमों के धार्मिक त्योहार के दिन ईदगाह मैदान पर पाकिस्तान के समर्थन में गुब्बारे बेचने का मामला गंभीर है. उन्होंने इसकी जांच सीआईडी या फिर सीबीआई से कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - Eid-Al-Adha 2023: ईद-उल-अजहा पर देशभर में पढ़ी गई नमाज, बकरीद की दी गई मुबारकबाद