ETV Bharat / bharat

राजनीति में एंट्री पर बोलीं साइना नेहवाल ''इसके लिए मना नहीं करूंगी, फिलहाल बैडमिंटन पर है फोकस'' - क्या राजनीति में कदम रखेंगी साइना नेहवाल

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीति में जाने की इच्छा जताई. नेहवाल ने कहा कि अभी नहीं कुछ दिन बाद में राजनीति में भी अपने हाथ आजमा सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स बहुत अलग फील्ड हो गया है. मुझे उसमें एंट्री करने के सीखना पड़ेगा.

Saina Nehwal expressed her desire to enter politics
साइना नेहवाल ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई!
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 6:06 PM IST

क्या राजनीति में कदम रखेंगी साइना नेहवाल ?

कोटा. शनिवार को कोटा में कोचिंग संस्थान की तरफ से सक्सेस पावर सेशन आयोजित किया गया था.कार्यक्रम में देशभर से टेलेंटेक्स एग्जाम में टॉपर्स रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. टॉपर्स विद्यार्थियों को करोड़ो रुपए के पुरस्कार व स्कॉलरशिप वितरित किए गए हैं. इन बच्चों को मोटिवेट करने के लिए बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोटा पहुंची थी. नेहवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीति में जाने की इच्छा जताई, लेकिन कहा कि अभी नहीं कुछ दिन बाद में राजनीति में भी अपने हाथ आजमा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स बहुत अलग फील्ड है उसमें एंट्री के लिए मुझे सीखना पड़ेगा. अभी इतना कुछ नहीं बोल सकती हूं. मुझे अच्छा लगता है कि हमारा कंट्री आगे विकास की तरफ बढ़े.नेहवाल ने कहा कि हम अक्सर जहां भी जाते हैं, मुझे काफी लोग बोलते हैं कि इंडिया अच्छा कर रहा है. हम काफी अचीव कर रहे हैं, फ्यूचर में भी ऐसा चलेगा. पॉलिटिक्स में आने के लिए अलग सीन हो गया है. मैं गेम में 12-12 घंटे करके प्रैक्टिस करती हूं, उसी तरह से इतना हार्ड वर्क लगेगा.

पढ़ें:Kota Businessmen Worried : कोटा कोचिंग के लखनऊ और पटना में खुले सेंटर, बढ़ी शहर के व्यापारियों की टेंशन

फिलहाल करियर बैडमिंटन में है: नेहवाल ने कहा कि फिलहाल करियर पर ध्यान दे रही हूं. थोड़ा सा हार्डशिप चल रही है. मेरे घुटने में अभी थोड़ी प्रॉब्लम है, मैं थोड़ा खेल सकूं व खेलना चाहूंगी हूं. राजनीति के लिए उन्होंने कहा कि मैं किसी चीज के लिए ना नहीं कहूंगी. मैं इंटरेस्टेड हूं तो मैं आगे जाकर उस फील्ड में भी जाना चाहूंगी, लेकिन फिलहाल कैरियर बैडमिंटन में हैं, उस पर ध्यान देना चाहती हूं.

खेल जिंदगी का अहम हिस्सा: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खेलों को जिंदगी का अहम हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे खुद को फिजिकली फिट और मेंटली एक्टिव रखेंगे. उन्होंने बताया कि आजकल मैं देखती हूं बच्चे जंक फूड ज्यादा खाते हैं और ज्यादा टाइम फोन पर बिताते हैं, जबकि यह कम करके फिजिकल अपने आप को एक्टिव रखेंगे, जितना ग्राउंड में जाकर अपने आप को फिट रखेंगे व खेलेंगे वे भी फ्रेश रहेंगे. इससे उनका कंसंट्रेशन लेवल बढ़ेगा. पढ़ाई भी काफी आसान हो जाएगी.

पढ़ें:Special : कोटा कोचिंग में नया Concept, मोबाइल और बाहर निकलने पर पाबंदी,कमरों में लॉक का सिस्टम भी नहीं

स्टूडेंट करें नेवर गिव अप की थ्योरी पर काम: नेहवाल ने कहा कि मेरे करियर में काफी इंजरी हुई है व अप एंड डाउन मैंने देखे हैं. कई बार हाथ टूट गया है, काफी बार जीत भी नहीं होती है, जितनी बार हार होती है तब दुख होता है और उसमें कम बैक करने में भी काफी दिक्कत आती है. हम भी बुरा फील करते हैं, लेकिन अपने पेरेंट्स व कोच से डिस्कस करते हैं. दूसरे प्लेयर को देखते हैं, ट्रेनिंग लगातार करते हैं. हम सबको गिव अप नहीं करना चाहिए. कष्ट सबके होते हैं, लेकिन पॉजिटिव देखना चाहिए कि हम कुछ कर सकते हैं. नेहवाल ने कहा कि लाइफ में डेफिनेटली अप एंड डाउन रहते हैं. अपने आप को मोटिवेट करके ही पॉसिबल होगा कि ड्रीम पूरा कर कुछ अचीव कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि थोड़ी डिफिकल्टी आएगी, लेकिन आप कर लेंगे. उन्होंने कोचिंग के बच्चों से कहा कि हमें यही नेवर गिव अप की थ्योरी पर काम करना चाहिए. हमेशा मिरेकल होने का विश्वास रखिए, सबके लाइफ में होता है. हार्ड वर्क करेंगे तो जरूर रास्ता खुलेगा और अचीव जरूर करेंगे.

पढ़ें:कोचिंग संस्थानों के विनियमन पर निर्देश नहीं दे सकते, आत्महत्या के पीछे अभिभावकों का 'दबाव': SC

बच्चों को मोटिवेट करके काफी अच्छा लगा: कार्यक्रम के दौरान नेहवाल काफी खुश नजर आई. उन्होंने कोटा में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी और बृजेश माहेश्वरी के साथ बैडमिंटन भी खेला. कार्यक्रम के दौरान साइना नेहवाल ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की. साइना ने कहा कि कोटा में आकर बच्चों के साथ काफी अच्छा लगा. सब काफी अच्छी पढ़ाई कर रहे है और मुझे अच्छा लगा कि सबको कुछ न कुछ टारगेट अचीव करने के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को इंस्पायर और मोटिवेट करने पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि आजकल स्ट्रेस बहुत होने लगा है बच्चों को कंपटीशन काफी है, यह पार्ट ऑफ लाइफ है. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्ट्रेस को खत्म करने के लिए फिजिकली फिट रहना चाहिए ताकि अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेट कर सकें.

क्या राजनीति में कदम रखेंगी साइना नेहवाल ?

कोटा. शनिवार को कोटा में कोचिंग संस्थान की तरफ से सक्सेस पावर सेशन आयोजित किया गया था.कार्यक्रम में देशभर से टेलेंटेक्स एग्जाम में टॉपर्स रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. टॉपर्स विद्यार्थियों को करोड़ो रुपए के पुरस्कार व स्कॉलरशिप वितरित किए गए हैं. इन बच्चों को मोटिवेट करने के लिए बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोटा पहुंची थी. नेहवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीति में जाने की इच्छा जताई, लेकिन कहा कि अभी नहीं कुछ दिन बाद में राजनीति में भी अपने हाथ आजमा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स बहुत अलग फील्ड है उसमें एंट्री के लिए मुझे सीखना पड़ेगा. अभी इतना कुछ नहीं बोल सकती हूं. मुझे अच्छा लगता है कि हमारा कंट्री आगे विकास की तरफ बढ़े.नेहवाल ने कहा कि हम अक्सर जहां भी जाते हैं, मुझे काफी लोग बोलते हैं कि इंडिया अच्छा कर रहा है. हम काफी अचीव कर रहे हैं, फ्यूचर में भी ऐसा चलेगा. पॉलिटिक्स में आने के लिए अलग सीन हो गया है. मैं गेम में 12-12 घंटे करके प्रैक्टिस करती हूं, उसी तरह से इतना हार्ड वर्क लगेगा.

पढ़ें:Kota Businessmen Worried : कोटा कोचिंग के लखनऊ और पटना में खुले सेंटर, बढ़ी शहर के व्यापारियों की टेंशन

फिलहाल करियर बैडमिंटन में है: नेहवाल ने कहा कि फिलहाल करियर पर ध्यान दे रही हूं. थोड़ा सा हार्डशिप चल रही है. मेरे घुटने में अभी थोड़ी प्रॉब्लम है, मैं थोड़ा खेल सकूं व खेलना चाहूंगी हूं. राजनीति के लिए उन्होंने कहा कि मैं किसी चीज के लिए ना नहीं कहूंगी. मैं इंटरेस्टेड हूं तो मैं आगे जाकर उस फील्ड में भी जाना चाहूंगी, लेकिन फिलहाल कैरियर बैडमिंटन में हैं, उस पर ध्यान देना चाहती हूं.

खेल जिंदगी का अहम हिस्सा: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खेलों को जिंदगी का अहम हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे खुद को फिजिकली फिट और मेंटली एक्टिव रखेंगे. उन्होंने बताया कि आजकल मैं देखती हूं बच्चे जंक फूड ज्यादा खाते हैं और ज्यादा टाइम फोन पर बिताते हैं, जबकि यह कम करके फिजिकल अपने आप को एक्टिव रखेंगे, जितना ग्राउंड में जाकर अपने आप को फिट रखेंगे व खेलेंगे वे भी फ्रेश रहेंगे. इससे उनका कंसंट्रेशन लेवल बढ़ेगा. पढ़ाई भी काफी आसान हो जाएगी.

पढ़ें:Special : कोटा कोचिंग में नया Concept, मोबाइल और बाहर निकलने पर पाबंदी,कमरों में लॉक का सिस्टम भी नहीं

स्टूडेंट करें नेवर गिव अप की थ्योरी पर काम: नेहवाल ने कहा कि मेरे करियर में काफी इंजरी हुई है व अप एंड डाउन मैंने देखे हैं. कई बार हाथ टूट गया है, काफी बार जीत भी नहीं होती है, जितनी बार हार होती है तब दुख होता है और उसमें कम बैक करने में भी काफी दिक्कत आती है. हम भी बुरा फील करते हैं, लेकिन अपने पेरेंट्स व कोच से डिस्कस करते हैं. दूसरे प्लेयर को देखते हैं, ट्रेनिंग लगातार करते हैं. हम सबको गिव अप नहीं करना चाहिए. कष्ट सबके होते हैं, लेकिन पॉजिटिव देखना चाहिए कि हम कुछ कर सकते हैं. नेहवाल ने कहा कि लाइफ में डेफिनेटली अप एंड डाउन रहते हैं. अपने आप को मोटिवेट करके ही पॉसिबल होगा कि ड्रीम पूरा कर कुछ अचीव कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि थोड़ी डिफिकल्टी आएगी, लेकिन आप कर लेंगे. उन्होंने कोचिंग के बच्चों से कहा कि हमें यही नेवर गिव अप की थ्योरी पर काम करना चाहिए. हमेशा मिरेकल होने का विश्वास रखिए, सबके लाइफ में होता है. हार्ड वर्क करेंगे तो जरूर रास्ता खुलेगा और अचीव जरूर करेंगे.

पढ़ें:कोचिंग संस्थानों के विनियमन पर निर्देश नहीं दे सकते, आत्महत्या के पीछे अभिभावकों का 'दबाव': SC

बच्चों को मोटिवेट करके काफी अच्छा लगा: कार्यक्रम के दौरान नेहवाल काफी खुश नजर आई. उन्होंने कोटा में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी और बृजेश माहेश्वरी के साथ बैडमिंटन भी खेला. कार्यक्रम के दौरान साइना नेहवाल ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की. साइना ने कहा कि कोटा में आकर बच्चों के साथ काफी अच्छा लगा. सब काफी अच्छी पढ़ाई कर रहे है और मुझे अच्छा लगा कि सबको कुछ न कुछ टारगेट अचीव करने के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को इंस्पायर और मोटिवेट करने पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि आजकल स्ट्रेस बहुत होने लगा है बच्चों को कंपटीशन काफी है, यह पार्ट ऑफ लाइफ है. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्ट्रेस को खत्म करने के लिए फिजिकली फिट रहना चाहिए ताकि अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेट कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.